बंदी नेक इंसान बनकर बाहर निकले : अब्दुल इब्राहिम

बिलासपुर/ छ.ग. मुस्लिम विकास संघ की जानिब से हर साल की तरह इस साल भी केंद्रीय आदर्श जिला जेल बिलासपुर में 15 वा रोजा अफ्तार बंदियों के बीच आज खुशनुमा माहौल में सम्पन्न हुआ । रोजा अफ़्तार के बाद मगरिब की नमाज हाफिज अकरम रिज़वी ने अदा कराई । इस मुबारक मौके पर नगर निगम बिलासपुर के पार्षद अब्दुल इब्राहिम ने बंदी भाइयो से कहा कि यहा जाने अनजाने में जो भी गलती कर के आए है इस रमज़ान के महीने में गुनाहो से माफी माँगे और वापस जाने के बाद नई जिंदगी की शुरुआत करे और नेक इंसान बने। अमितेश साहू जेलर ने बंदियों के बीच भाई चारे की बात करते हुए जेल में चल रहे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे मे जानकारी देते हुए बंदी भाइयों से प्रशिक्षण ले कर रोजगार का अवसर प्राप्त कर एक अच्छे इंसान बनने की बात कही ।इनके अलावा अब्दुल फ़िरोज़ ख़ान, आसिफ़ मेमन, मजहर ख़ान, शाहिद मोहम्मद ने भी उपस्थित लगभग 70 बंदी भाइयो से नेक रास्ते पर चल कर बाहर निकलने की बात कही । इस मुबारक मौके पर शोहेल खान, मोहम्मद आज़म, इलयास अहमद, विनोद ख़ान, शेख इमरान एवं बंदी भाई व जेल के प्रभारी उपस्थित थे ।इस मुबारक मौके पर बंदी भाइयो को टोपी व तस्वीह तकसीम की गई। कार्यक्रम का संचालन हाजी मज़हर ख़ान ने किया। आख़िर में शाहिद मोहम्मद छत्तीसगढ़ मुस्लिम विकास के सचिव ने जिला प्रशासन, जेल प्रशासन एवं उपस्थित बंदियों का शुक्रिया अदा किया । उक्त जानकारी शाहिद मोहम्मद ने दी।