राजनीती

कांग्रेस संगठन को मजबूत करने रेलवे ब्लॉक 4 में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

बिलासपुर। प्रदेश व जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर संगठन सृजन के तहत संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती प्रदान करने मंडल एवं सेक्टर कमेटी गठन के संबंध में रेलवे ब्लॉक 4 में अति महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई है। बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त ब्लॉक प्रभारी  अशोक अग्रवाल एवं वरिष्ठ कांग्रेसी  राकेश शर्मा कांग्रेश कमेटी के कोषाध्यक्ष  नसीम खान  मोती थारवानी ब्लॉक अध्यक्ष विशेष रूप से उपस्थित रहें।उपरोक्त बैठक में रेलवे ब्लॉक 4 में 2 मंडल अध्यक्ष पद हेतु सुझाव किया गया। प्रथम में वार्ड क्रमांक 44,45,46 से राजा व्यास । द्वितीय में वार्ड क्रमांक 69,70 से साईं भास्कर  को सर्वसम्मति से मंडल अध्यक्ष के लिए अनुशंसा किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रमुख रूप से पार्षद इब्राहिम खान अब्दुल, जीतू यादव, सुनील सिंह, बप्पी डे, बंटी सिंह, कमलेश दुबे, अभिलाष रजक, किरण कश्यप, सैयद इमरान, मकसूद खान,राज बंजारे, साकेश मिश्रा, असीम शाह, शेखर कुमार, जोगेंद्र गोयल मोहम्मद अयूब, आर के बंजारे, नवीन कुमार, नूतन तिवारी, सोमनाथ तिवारी, शेख तय्यब हुसैन, कैलाश तिवारी, जुग्गा अवस्थी, संजय सोनार, दीवान दास उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Breaking