कोटा विधानसभा क्षेत्र में आज़ाद युवा संगठन का सदस्यता अभियान, 38 लोगो ने ली संगठन की सदस्यता

बिलासपुर। कोटा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत कोटा के वार्ड क्रमांक एक गाँधी नगर मे अभियान चलाते हुए आज़ाद युवा संगठन ने 38 लोगो को संगठन की सदस्यता ग्रहण करवाई गई । बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी द्वारा संगठन की विचार धारा को लोगों के बिच रखते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने की बात कही गई । इस अभियान में मुख्य रूप से संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी के अलावा श्रीमती प्रेमलता बिंझवार, तीजमत बाई बिंझवार, राधा बाई, शीतला बाई, प्रीति बिंझवार, विद्या बाई, सुखनी बाई, पंचकुवर बाई, रामकुमारी, बिसाहिन बाई, संत बाई, इतवारा बाई, सविता बाई, गोदावरी बाई, अमृता बाई, ज्योति बाई, योगेशवारी बाई, पियरिया बाई, सरोज बाई, चंदा बाई, मिलकुंवर बाई, मंजू कुमारी, दूरपति कुमारी, पुष्पांजलि, लक्ष्मीन बाई यादव, देवेन्द्र कुमार, तीरथ राम, दुर्गेश, मंगल सिंह, सहदेव बिंझवार, जित्तू, रंजीत, गोवर्धन आदि लोगों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की।