खेल

फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी सोसाइटी प्रीमियर लीग सीजन- 5 का फाइनल मैच व पुरस्कार वितरण आज,सेमीफाइनल में पहुंची सिख,सिंधी और सोनकर समाज की टीम

बिलासपुर/ फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में सोसाइटी प्रीमियर लीग सीजन- 5 रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आज फाइनल मैच खेला जाएगा। साथ ही पुरस्कार वितरण किया जाएगा। आज 4 क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। सिख समाज, सिंधी समाज , सोनकर समाज के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। आज 23 दिसंबर को फाइनल मैच के पहले 2 सेमी फाइनल मैच खेले जाएंगे। रात 9:00 बजे फाइनल मैच एवं पुरस्कार वितरण  किया जाएगा। समापन कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण  समारोह के अतिथि  विधायक धरमलाल कौशिक , विधायक धर्मजीत सिंह, विधायक अटल श्रीवास्तव,विधायक दिलीप लहरिया, विधायक सुशांत शुक्ला,भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र  सवननी ,सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण करेंगे।
विजेता टीम को सोसाइटी प्रीमियर लीग  ट्रॉफी के साथ ही स्वर्गीय शेख़ गफ्फार की याद में 33333 रुपए नगद राशि प्रदान की जाएगी तथा उप विजेता टीम को ट्राफी के साथ 15555 रुपए नगद प्रदान किया जाएगा। मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज गेंदबाज तथा क्षेत्ररक्षण करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा। सेमी फाइनल पहुंचने के लिए आज पहला  मैच सुदर्शन समाज तथा सोनकर समाज के बीच खेला गया। सोनकर समाज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 7 ओवर में सारे विकेट खोकर 79 रन बनाएं। और सुदर्शन समाज को  80 रनो का लक्ष्य दिया। सुदर्शन समाज के खिलाड़ी मैदान में टिक नहीं पाए और 50 रन भी नहीं बना पाए।  सोनकर समाज की टीम ने 30 रनो से यह मैच आसानी से जीत लिया और सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सोनकर समाज के अमन को प्रदान किया गया।दूसरा मैच सिंधी समाज और ठाकुर समाज के बीच खेला गया। सिंधी समाज ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित सात में ओवर में 105 रन बनाएं। और ठाकुर समाज को 106 रनों का लक्ष्य दिया।  ठाकुर समाज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आखिरी ओवर की आखिरी गेंद में चार रन बनाना था ठाकुर समाज के खिलाड़ी  102 रन में आउट हो गए।  सिंधी समाज ने रोमांचक मुकाबले में दो रनों से अपना मैच जीत कर कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सिंधी समाज के खिलाड़ी  करण को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।  तीसरा मैच सिख समाज तथा सोनी समाज के बीच खेला गया। सिख समाज के कप्तान आर्यन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। और निर्धारित सात ओवर में शानदार 93 रन बनाए। सोनी समाज को 94 रन का लक्ष्य दिया। सोनी समाज के  खिलाड़ी 63 रन ही बनाएं। और 31 रनों से सिख समाज ने यह मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सिख समाज के गगन  मैन ऑफ द मैच रहे। इन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए गगन 38 रन बनाए । सिख समाज की टीम के कप्तान आर्यन भाटिया ने प्रतियोगिता में  लगातार तीनों मैच में नॉट आउट की पारी खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया ‌। चौथा मैच ब्राह्मण समाज तथा मुस्लिम समाज के बीच खेला गया। आज के आज के मैच के  अतिथियों अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, गुरमीत सिंह भाटिया,आशीष  अरोड़ा ,कमल सोनी,प्रवीण झा, डा सौरभ लुथरा,अभय नारायण राय,महेश दुबे, ललित पुजारा, राजेंद्र शुक्ला ,राजेंद्र साहू, अंकित गौरहा,अजय भीमनानी,अमर बजाज, योगेश गुप्ता ,मनोज तिवारी,संजू तिवारी , विक्की अग्रवाल, रिंकू बग्गा , महेश चंद्रिकापुरे , आशीष जायसवाल ने  खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

सामाजिक समरसता और क्रिकेट की अलख

कार्यक्रम के अतिथि महेश दुबे, अभय नारायण राय ने आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि प्रिंस भाटिया परिवार सामाजिक सद्भावना से खिलाड़ियों को सम्मान कर रहा है। प्यार कर रहे हैं। सामाजिक समरसता और  खेल के प्रति प्रिंस भाटिया का जज्बा देखने को मिला।  अंकित गौरहा ने कहा कि फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल में अपनी सहभागिता निभा रहा है निश्चित ही आयोजन बहुत ही विश्वमरणीय है और शेख गफ्फार को स्मरण कर जिनकी सेवा में अपनी एक विशेषता थी और फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी का यह प्रयास निरंतर जारी रहे। प्रवीण झा ने कहा है कि खिलाड़ियों को प्रिंस भाटिया ने शहर में क्रिकेट की  अलख जगाई है। सारे समाज को एक प्लेटफार्म में मौका देना बहुत बड़ी बात है। प्रिंस भाटिया खिलाड़ियों के लिए सोच रहे हैं। कमल सोनी ने कहा कि प्रिंस भाटिया सामाजिक एकता की नीव रख रहे हैं। प्रिंस भाटिया ने सभी खिलाड़ियों का प्रति आभार जताया और कहा कि स्व शेख़ गफ्फार की याद में अतिथियों को हम पौधे दे रहे हैं ताकि उनकी याद हमेशा बनी रहे।  । आज का मैच का आंखों देखा हाल कृष्णा तिवारी ने बताया। आज के मैच के अंपायर वीरू, एवं संदीप  ने  निर्णय दिए। स्कोरर के रूप में आर के राव की भूमिका रही। मैच का लाइव स्कोरिंग डेल स्टेन कर रहे थे। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समीर अहमद,लकी मिश्रा, मोती गगवानी, किरण, तौसीफ खान, अबरार अली, सलमान कुरेशी,शेख  इमरान , मनोज तिवारी, मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Breaking