थाना रतनपुर द्वारा एकपक्षीय कार्रवाई किये जाने की शिकायत को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन

कोटा क्षेत्र एवं रतनपुर थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बारीडीह के हीराकछार निवासी आदतन बदमाश गोपाल कुजुर् द्वरा विगत 30 अक्टुबर को दोपहर 12 बजे गोपाल कुजुर अपने पड़ोसी विजेंद्र कुमार कुजुर् के घर शराब के नशे मे धुत होकर घर की महिलाओ के साथ गाली गलौच करते हुए छेड़ छाड़ करने लगा एवं अपने हाथ मे रखे सब्बल से मारने की धमकी देने लगा। जिसकी शिकायत तत्काल थाना रतनपुर मे जाकर दी गई। थाना रतनपुर द्वरा दोनों पक्षों को समझाइस एवं राजीनामा करवाकर भेज दिया गया। किंतु थाना रतनपुर द्वरा 9अक्टुबर को शिकायतकर्ता के विरुद्ध गोपाल कुजुर् को थाना बुलाकर पीड़ित महिला के पति विजेंद्र कुमार कुजुर् के नाम पर केस दर्ज कर दिया गया है। जब की झगडा के समय महिलाओ के घर में कोई पुरुष नही था, जिसकी शिकायत को लेकर एडिसनल एस पी ग्रामीण अर्चना झा से मुलाकात करते हुए ज्ञापन सौंपते हुए गोपाल कुजुर् के ऊपर केस दर्ज करते हुए पीड़ित पक्ष के ऊपर दर्ज केस को वापस लेने की बात कही गई। पीड़ित पक्ष को न्याय नहीं मिलने पर थाना रतनपुर का घेराव करने की बात कही। ज्ञापन सौंपने वालों मे मुख्य रूप से इशहाक कुरैशी प्रमुख आज़ाद युवा संगठन सुकुल कुमार कुजुर्, मान कुमारी कुजुर्, विजेंद्र कुमार कुजुर्, सरिता कुजुर्, फिली सीता कुजुर् एवं परिवारजन उपस्थित रहे।