ब्राम्हण समाज की टीम ने जीती सोसाइटी प्रीमियर लीग सीजन- 5 की ट्रॉफी : सिख समाज की टीम रही उपविजेता, आर्यन को मिला मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार


बिलासपुर/ फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में सोसाइटी प्रीमियर लीग सीजन 5 की ट्रॉफी में रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में आज फाइनल मैच सिख समाज तथा ब्राम्हण समाज की टीम के बीच खेला गया। जिसमें शानदार बल्लेबाजी करते हुए ब्राह्मण समाज की टीम ने सोसायटी प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया । सिख समाज की टीम उपविजेता रही। विजेता ब्राह्मण समाज की टीम को ट्रॉफी के साथ 33333का नगद पुरस्कार दिया गया उपविजेता सिख समाज की टीम को ट्राफी के साथ 15555 रुपए की नगद राशि प्रदान की गई। सोसाइटी प्रीमियर लीग सीजन -5 के मैन ऑफ द सीरीज का खिताब को दिया गया। आज फाइनल मैच तथा पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथि विधायक धर्मजीत सिंह, विधायक सुशांत शुक्ला , विधायक दिलीप लहरिया , पूर्व विधायक शैलेश पांडे, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव, देव आदित्य ने विजेता टीम विजेता ब्राह्मण समाज की टीम तथा उपविजेता सिख समाज की टीम को ट्रॉफी एवं पुरस्कार प्रदान किया। फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया ने अतिथियों को नीम के पौधे से सम्मानित किया। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब आर्यन भाटिया को दिया गया। पूरे प्रतियोगिता में 145 रन बनाकर तीन विकेट लिए। और सर्वाधिक चौके लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी सिख समाज के कप्तान आर्यन भाटिया रहे।खिलाड़ियों को अनेक पुरस्कार दिए। आज फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी के सोसाइटी प्रीमियर लीग सीजन 5 में मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार के अलावा कई पुरस्कार दिए गए। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैन ऑफ द मैच पुरस्कार ब्राह्मण समाज के विनायक रहे। अनुशासित टीम का पुरस्कार सुदर्शन समाज को दिया गया। सोनकर समाज की टीम ऊर्जावान रही ,जिन्हें सम्मानित किया गया। फेयर प्ले अवार्ड जैन समाज की टीम को दिया गया। टूर्नामेंट में सबसे उभरते खिलाड़ी के रूप में सिख समाज के कप्तान आर्यन भाटिया रहे ,जिन्हें अतिथियों ने सम्मानित किया। सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले आर्यन रहे। 16 चौके लगाए। सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी आर्यन रहे। सबसे ज्यादा 12 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी अंशुल को पुरस्कार दिया गया। बेस्ट कैच लेने वाले आशीष रहे। बेस्ट फील्डर का पुरस्कार अजहर को मिला। बेस्ट विकेट कीपर का पुरस्कार सूरज को दिया गया बेस्ट बल्लेबाजी आर्यन भाटिया को दिया गया। बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार विशाल राणा को दिया गया।
खेल के मैदान में हार जीत से जीने की प्रेरणा मिलती हैं – धर्मजीत
वरिष्ठ विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि स्व शेख़ गफ्फार बहुत अच्छे इंसान थे। और उनको यहां पर आज हम सब याद कर रहे हैं। उनकी सेवाओं को देखें है। आज की पीढ़ी को शेख़ गफ्फार के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। यह प्रतियोगिता सभी समाजों का संगम है। सौहार्द प्रेम आपसी संबंध बनता है। स्व शेख़ गफ्फार को हमारा शहर हमेशा याद रखेगा। जिंदगी के हर से क्षेत्र में हार जीत लगे रहती है। हार जीत से ही जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है।विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि स्व शेख गफ्फार का कद और व्यक्तित्व था, उनकी गरिमा के अनुरूप यह आयोजन हो रहा है। यह आयोजन लंबे समय तक इस मैदान में चलते रहे। सामाजिक ताना-बाना , सौहार्दपूर्ण वातावरण की व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने दोनों टीम को बधाई दी। खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण करते हुए पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि सभी समाज के युवा बच्चे खेलते रहे। उन्होंने विजेता उपविजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि बिलासपुर में प्रिंस भाटिया की पहल कर रहे हैं। उन्होंने दोनों टीमों को बधाई दी।
सिख समाज और ब्राह्मण समाज का अच्छा प्रदर्शन
प्रतियोगिता का फाइनल मैच सिख समाज तथा ब्राम्हण समाज के बीच खेला गया। टास जीतकर सिख समाज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 7 ओवर में सिर्फ 38 रन ही बनाए। ब्राह्मण समाज के खिलाड़ी चौथे ओवर में 39 रन का लक्ष्य प्राप्त कर फाइनल में जीत लिया। ब्राह्मण समाज के विनायक मैन ऑफ द मैच रहे। फाइनल मैच एवं पुरस्कार वितरण के पहले आज दो समय दो सेमीफाइनल मैच खेले गए। पहला सेमी फाइनल मैच सिख समाज तथा सोनकर समाज के बीच खेला गया जिसमें सिख समाज ने सोनकर समाज को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। सिख समाज ने निर्धारित 7 ओवर में 70 रन बनाए। सोनकर समाज की टीम 49 रन ही बना सकी। 22 रन से सिख समाज ने शानदार जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मैच में चार चौके चार छक्के लगाने वाले आर्यन भाटिया को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया, इन्होंने शानदार 46 रन बनाए।दूसरा सेमीफाइनल मैच सिंधी समाज तथा ब्राह्मण समाज के बीच खेला गया। जिसमें ब्राह्मण समाज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैं जीत लिया और फाइनल में प्रवेश किया । सिंधी समाज ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित सात ओवर में 51 रन बनाए हैं। ब्राह्मण समाज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट से सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। ब्राह्मण समाज के खिलाड़ी विनायक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच के अतिथि जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडे, नगर निगम के सभापति शेख नजीरुद्दीन,जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद नायक,डॉक्टर सुनील केडिया, डॉ मनोज राय, पार्षद शहजादी कुरैशी, राजकुमार तिवारी, क्रिकेटर संतोष साहू,रविंद्र सिंह ठाकुर,तविंदर पाल सिंह, डॉ महेंद्र सामल, चंदन गांगुली ,डा आशुतोष खेत्रपाल ने सेमीफाइनल मैच में खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया।
कैंडल जलाकर स्व शेख़ गफ्फार को दी श्रद्धांजलि, नीम के पौधे बांटे
आज फाइनल मैच के पहले फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी के द्वारा बीडीए के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय शेख़ गफ्फार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आज के ही दिन 5 साल पहले गफ्फार भाई का निधन हुआ था। फाइनल मैच में अतिथियों तथा फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष तथा सदस्यों ने खेल मैदान में मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, तथा शहर विकास में स्व शेख़ गफ्फार के योगदान को याद किया। स्वर्गीय गफ्फार भाई की याद में आज फाइनल मैच के विजेता टीम को 33333 का नगद पुरस्कार दिया गया। एकेडमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया के द्वारा आज 250 से अधिक नीम के पौधे खिलाड़ियों तथा अतिथियों को प्रदान किया गया। ताकि उनकी यादों को सहेज कर रखा जा सके। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संतोष साहू, समीर अहमद,, ललित पुजारा, तैय्यब हुसैन,गजेंद्र श्रीवास्तव,शेख इमरान, निलेश माडेवार,भुट्टो राज , मोती गगवानी अख्तर खान , अशोक भंडारी, तौसीफ खान, लकी मिश्रा,अबरार अली, संतोष साहू, सुरेश पांडे के अलावा काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे। इस आयोजन में आयोजन में कृष्णा तिवारी, अमन , आर के राव, डेल, हनी, करण कुर्रे, आलोक का योगदान रहा।
सभी धर्म संप्रदाय को जोड़ने का काम किया : प्रिंस
प्रिंस भाटिया ने कहा कि इस आयोजन में सारे समाज का योगदान है। 32 समाजों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। स्व शेख़ गफ्फार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे हमारे परिवार के सदस्य थे। वे हमेशा हमारे परिवार के साथ हमेशा खड़े रहे। उनकी याद बनी रहे इसलिए नीम के पेड़ हमने सबको दिए हैं। हम सभी को एक बड़े भाई के जाने का दुःख है। अगले साल फिर इसी समय इसी ग्राउंड पर मुलाकात होगी । मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने भी स्व शेख़ गफ्फार को याद किया। फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी के प्रयास की प्रशंसा की और कहा कि यह समाज को जोड़ने वाली पहल है। प्रिंस भाटिया ने समाज को खेल का बड़ा प्लेटफार्म दिया है। सभी धर्म सभी संप्रदाय को जोड़ने का काम प्रिंस भाटिया ने किया है।