नेत्र रोग विशेषज्ञों का दो दिवसीय राज्य स्तरीय वार्षिक अधिवेशन बिलासपुर में संपन्न, देश के जाने माने नेत्र रोग विशेषज्ञों ने दिया व्याख्यान

बिलासपुर/नेत्र रोग विशेषज्ञों का राज्य स्तरीय वार्षिक अधिवेशन 21और22 दिसंबर को बिलासपुर में संपन्न हुआ।इस अधिवेशन में देश के जाने माने नेत्र रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया। देश के विभिन्न शहरों से आये हुए तक़रीबन 225 नेत्र विशेषज्ञों ने इस ऐकडेमिक सम्मेलन में शामिल होकर आँखों में होने वाले बीमारियों जैसे मोतियाबिंद , ग्लूकोमा , बच्चों में चश्मा लगाने की बीमारी , रेटिना के बीमारियों आदि पे गहन चर्चा ,आधुनिक इलाज की तकनीक , रोक थाम के तरीकों आदि विषयों पे व्याख्यान दिया। इस वार्षिक ऐकडेमिक अधिवेशन के मुख्य अतिथि पद्मश्री प्रोफ़ डॉ जीवन टिटियाल थे ,जो वर्तमान में एम्स दिल्ली के नेत्र रोग विभाग के विभाग प्रमुख होने के साथ ही साथ ऑल इंडिया ऑप्थैल्मोलॉजिकल सोसाइटी के वॉइस प्रेसिडेंट भी है , ने अपने चिकत्सकीय अनुभव को साझा किया।प्रोफ डॉ जीवन टिटियाल ने नेत्र के जटिल बीमारियों एवं उनके उपचार की अत्याधुनिक तकनीकों की जानकारी दी । इस वार्षिक अधिवेशन की गेस्ट ऑफ़ होनर डॉ नम्रता शर्मा थी जो की एम्स दिल्ली की प्रोफेसर है एवं ऑल इंडिया ऑप्थैल्मोलॉजियाक सोसाइटी के साइंटिफिक कमिटी की चेयरपर्सन है ।छत्तीसगढ़ स्टेट ऑप्थैल्मोलॉजिकल सोसाइटी के नए मानद कार्यकारिणी का गठन भी इस अधिवेशन किया गया । डॉ मनीष श्रीवास्तव वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ रायपुर ने आगामी सत्र हेतु अध्यक्ष का पद भार सम्भाला इनके साथ डॉ सौम्या रॉय ने प्रथम महिला सचिव के पद की शपथ ली ।डॉ सौम्या भिलाई की वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ है ।इस कार्यक्रम में शहर के जाने माने नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ संजय मेहता जो निवर्तमान अध्यक्ष है ने अपने कार्यकाल की जानकारी दी , डॉ एच आर प्रसाद निवर्तमान सचिव ने सोसाइटी द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी और बताया कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ स्टेट ऑप्थैल्मोलॉजिकल सोसाइटी में 500 से ज़्यादा सक्रिय सदस्य है ।डॉ एल सी मदारिया जो की रिसेप्शन कमिटी के चेयरपर्सन थे ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का स्वागत किया। डॉ संदीप तिवारी ऑर्गनाइजिंग चेयरपर्सन ने स्वागत संबोधन किया।डॉ सौरभ लूथरा ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी द्वारा सभी का सफल आयोजन में सहभागी होने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।डॉ देवेश खण्डे नेत्र रोग विशेषज्ञ को उनके विशेष योगदान हेतु प्रेसिडेंट एप्रिसिएशन एवार्ड दिया गया नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य करने हेतु बिलासपुर के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुधीर लूथर एवं रायपुर के सुप्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ एस एल अदिले को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। इस बेहद महत्वपूर्ण वार्षिक अधिवेशन को सफल बनाने में शहर के सभी नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ एस के मुखर्जी , डॉ सी पी करण , डॉ बद्री जैसवाल , डॉ चंद्रकला शर्मा डॉ आनंद शर्मा , डॉ ज्योति आचार्य , डॉ निहारिका, डॉ चारू अग्रवाल, डॉ निकिता जयसवाल, डॉ अंशुल सिंग , आदि ने सहयोग किया।