ताइक्वांडो आत्मसुरक्षा का खेल इस खेल से खिलाड़ी मानसिक और शारीरिक रूप से निर्भय बनते हैं : अमर अग्रवाल


बिलासपुर/ताइक्वांडो आत्मसुरक्षा का खेल है यह व्यक्ति को मजबूत बनाता है और इससे खिलाड़ी मानसिक व शारीरिक रूप से निर्भय बनते हैं सभी खिलाड़ी खेल भावना से खेलें। इसी प्रकार से खिलाड़ी छत्तीसगढ़ का नाम खेल जगत में रोशन करें उक्त बातें बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने कही। छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ बिलासपुर के द्वारा 19वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आज उद्घाटन विधायक अमर अग्रवाल के कर कमलों के द्वारा हुआ साथ ही कार्यक्रम में बतौर अतिथि डॉक्टर सीवी रमन विश्वविद्यालय के समकुलपति श्रीमती जयंती चटर्जी मित्र अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल छत्तीसगढ़ ब्राह्मण दशनाम समाज की महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका गोस्वामी, जिला भाजपा के कोषाध्यक्ष गुलशन ऋषि जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पंकज तिवारी, पार्षद रंगा नादम की उपस्थिति रही। प्रतियोगिता में 19 जिलों से 556 खिलाड़ी एवं 38 कोच मैनेजर एवं 30 ऑफिशल की उपस्थिति में प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है । प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का चयन आगामी माह में होने वाले राष्ट्रीय कैडेट एवं सिनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए होगा। उपरोक्त जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ बिलासपुर के महासचिव रामपुरी गोस्वामी ने बताया कि आज सिनियर महिला/पुरुष एवं जूनियर बालक/बालिका के मैच सम्पन्न हुई। जिसमें 110 पदको का निर्णय हुआ। कल 27 दिसंबर को कैडेट बालक बालिका की सभी वजन समूहों का मैच होगा। शाम को पदक वितरण समारोह भी आयोजित होगी।