क्राइम

देवरीखुर्द में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने की माँग को लेकर आज़ाद युवा संगठन ने थाना प्रभारी तोरवा से की मुलाकात

बिलासपुर/ वार्ड क्रमांक 42 देवरीखुर्द में बढ़ते आपराधिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए आज़ाद युवा संगठन के मुख्य कार्यकर्तागण थाना प्रभारी अभय सिंग  थाना तोरवा से भेंट मुलाकात करते हुए वार्ड के मुख्य मोहल्ला एवं चौक चौराहों पर असामाजिक तत्वों के जमावड़े को चिन्हांकित करवाते हुए पेट्रोलिंग करवाने की बात कही गई। जिसमें मुख्य रूप से तालाब मोहल्ला बर पेड़ के पास, गोपाल अहिरवार किराना गली, अहिरवार मोहल्ला शिव लिंग चबूतरा, वायरलेस  नहर किनारे, जगजीवन अहिरवार किराना, बरखदान , पुराना पंचयत भवन, एफ सी आई गोदाम, सोनू पान सेंटर, नायक , बिजली आफिस कुरैशी गली, वायरलेस गली, सरवन यादव गली, आदि जगहों मे विशेष रूप से पेट्रोलिंग करवाने की मांग की गई। मुलाकात करने वालो में मुख्य रूप से संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी के अलावा श्रीमती उर्वशी पालेकर संगठन जिला उपाध्यक्ष, उर्मिला गोंड, सुंदरी गोंड, कुमारी यादव, लक्ष्मी बाई यादव, झूल बाई, रानु राव, राम बाई यादव, बिमला बाई यादव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Breaking