खेल

खेलकूद के आयोजन से समाज मे मेलमिलाप और एकता कायम होती हैं : अमर अग्रवाल

बिलासपुर/ बिलासपुर मेमन जमात के द्वारा  रविवार को मिनी स्टेडियम गांधी चौक बिलासपुर मे खेल महोत्सव 2024 मे पुरुष वर्ग के लिए बीएमजे कप 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें बिलासपुर के सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री  तोखन साहू , शहर विधायक  अमर अग्रवाल , महापौर  रामशरण यादव , जिला पंचायत अध्यक्ष  अरुण सिंह चौहान , सभापति शेख नजीरुद्दीन (छोटे भाई) , पार्षद शहजादी कुरैशी , कांग्रेस पार्टी महासचिव  महेश दुबे (टाटा महाराज)  एवं भाजपा के पदाधिकारी गण  मौजूद रहे।क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज शाम 5 बजे  महापौर  रामशरण यादव , सभापति शेख नजीरुद्दीन , पार्षद शहजादी कुरैशी ,  महेश दुबे टाटा महाराज  के द्वारा खिलाड़ियों को टी शर्ट वितरित कर शुभारंभ किया गया। उपस्थित सभी अतिथियों के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट की खूब सराहना करते हुए पार्षद शहजादी कुरैशी  ने कहा मेमन जमात के अध्यक्ष मो जहांगीर भाभा और उनकी पूरी टीम ने जिस दिन से पदग्रहण किया है तब से लेकर अभी तक बहुत से ऐसे काम किए हैं जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है और पूरे मेमन समाज को बधाई देते हुए कहा की आपको जहांगीर भाभा जैसा जाबाज अध्यक्ष मिला है ।बिलासपुर विधायक  अमर अग्रवाल  के हाथों विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक अमर अग्रवाल  के द्वारा मेमन जमात की तारीफ करते हुए कहा की मेमन जमात द्वारा सभी क्षेत्रों मे सराहनीय कार्य किया जा रहा है और खेलकूद के आयोजन से समाज मे मेलमिलाप और एकता कायम होती हैं,जिससे समाज नई ऊंचाई तक पहुंचता है । मेमन जमात के अध्यक्ष मो जहांगीर भाभा की सराहना करते हुए कहा की इनके कार्यकाल मे जितने कार्य हो रहे है निश्चित तौर पर आने वाली पीढ़ी के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। साथ ही आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा विधायक अमर अग्रवाल  को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।बिलासपुर  सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री  तोखन साहू  के द्वारा सीनियर वर्ग के टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष  अरुण सिंह चौहान  के साथ मिलकर क्रिकेट मैदान मे छक्का लगा कर इस टूर्नामेंट शुभारंभ किया और मेमन जमात की खेल के प्रति जागरूकता की सराहना करते हुए कहा की खेल से मानव का विकास होता है साथ ही समाज के अंदर छुपी हुई प्रतिभा भी बाहर आती इस आयोजन के लिए मेमन समाज के अध्यक्ष और उनकी पूरी टीम को खास मुबारकबाद देते हुए अगले साल नेशनल लेवल पर ऑल इंडिया मेमन जमात के प्रस्तावित क्रिकेट टूर्नामेंट मे शामिल होने का आश्वासन भी दिया।मेमन जमात की क्रिकेट टूर्नामेंट तीन चरणों मे पूरी हुई जिसमें प्रथम चरण में जूनियर वर्ग की 2 टीम के लिए मैच खेला गया। जिसमें जी टी राइडर्स 11 कामरान मेमन की टीम विजय हुई, दुसरे चरण मे सीनियर वर्ग की 4 टीमों के बीच 3 मैच खेला गया। जिसमें स्मैशर्स 11 नावेद बुखारी की टीम विजय हुई, तीसरे चरण मे लीजेंड वर्ग की 2 टीम के बीच मैच खेला गया। जिसमें के जी एन एग्रो 11 अब्दुल गनी मेमन की टीम विजय हुई साथ ही मो शोएब शेखानी बेस्ट बैट्समैन, मो आसिफ मेमन मैन ऑफ द सीरीज एवं बेस्ट बोलर ,मो शाबाज मेमन बेस्ट कैचर साथ ही 5 खिलाड़ियों को मैन आफ द मैच से पुरस्कृत किया गया और प्रिंट मीडिया के साथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।इस अवसर पर मेमन जमात के सचिव मो अशरफ आरबी, हाजी इस्माइल रिजवी,अनवर शेखानी, हनीफ मेमन, इकबाल सिसांगिया,अकरम शेखानी, इदरीश फत्तानी, दस्तगीर भाभा , रियाज अहमद खत्री, डॉ अनीस मेमन,अवेश भाभा,हमीद दरिया, मोइनुद्दीन मेमन,गफ्फार गंज एवं बड़ी संख्या मे मेमन जमात की महिलाएं और सदस्यगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Breaking