क्राइम

तालापारा के एक मकान में एलईडी टीवी, चावल, घड़ी सहित 4000रुपए चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार

बिलासपुर/रात्रि में घर घुसकर कर एलईडी टीव्ही व नगदी रकम चोरी करने वाले चोर को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि प्रार्थी लक्ष्मण पुरी गोस्वामी पिता स्व. पंचपूरी उम्र 52 साल निवासी तालापारा साई मंदिर के पीछे मिनीमाता नगर थाना सिविल लाईन का दिनॉक 31.12.2024 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनॉक 31.12.2024 को यह रात्रि करीबन 10.00 बजे अपने घर में ताला लगाकर सहपरिवार मोहल्ले में कार्यक्रम देखने गया था। वापस आकर देखा तो उसके घर का ताला टूटा हुआ था तथा घर का सामान अस्त व्यस्त पडा था।घर मे लगा एलईडी टीव्ही, एक बोरी चावल, एक हाथ घडी, व नगदी रकम 4000रू को करन कुर्रे व उसके साथी द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट करने पर अपराध सदर कायम किया गया। आरोपी करन कुर्रे को पकडकर पुछताछ करने पर अपने अन्य साथियों के साथ चोरी करना तथा एलईडी टीव्ही को चोरी कर अपने घर में रखना बताने पर चोरी गई एलईडी टीव्ही को आरोपी के घर से बरामद किया। अन्य सामान को अंकित बंजारे, चिकु अंचल के पास होना बताया है की तलाश जारी है। आरोपी करन कुर्रे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Breaking