बिलासपुर

श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन के 3 साल पूरे केक काटकर मनाया स्थापना दिवस, समाजसेवा के लिए 22 लोगों को किया सम्मानित

बिलासपुर/श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन के स्थापना के 3 वर्ष होने पर कोन्हेंर गार्डन में केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। तत्पश्चात फाउंडेशन के डायरेक्टर गौरव शुक्ला द्वारा  पदाधिकारियों का सम्मान भी संपन्न हुआ ।फाउंडेशन के डायरेक्टर  गौरव शुक्ला ने अपने 3 साल के कार्यकाल के बारे में विस्तार से चर्चा की एवं केक काटकर फाउंडेशन का जन्मदिन अपने पदाधिकारियों के साथ मनाया गया एवं उन्हें सम्मानित किया गया।उन्होंने इस संबंध में आगे बताया कि सामाजिक सेवा के क्षेत्र में फाउंडेशन का विस्तार हो रहा है,और फाउंडेशन लगातार पिछले 36 महीने से सेवा दे रहा है, 7000 पेड़ लगा चुके हैं, एवं रक्तदान शिविर, हेल्थ कैंप, निशुल्क एजुकेशन, महिला सशक्तिकरण, चेतना सायबर क्राईम,नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस के साथ, लगातार काम जारी है। फाउंडेशन को भविष्य में छत्तीसगढ़ में सभी जगह विस्तार किया जाएगा।इसके साथ मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश भी शामिल हैं,आगे फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र खोलने जा रहा है, इस ओर प्रयास जारी है एवं भविष्य में खुद का वृद्धाश्रम का निर्माण भी होना है।कार्यक्रम के उपरान्त फाउंडेशन के सक्रिय पदाधिकारीयों को सम्मानित किया गया। उनके नाम इस प्रकार हैं-डाक्टर अशोक कुमार पाण्डेय,डाक्टर रमेश वैष्णव,शकुंतला वैष्णव,आमना राजगीर, जया साहू,टिकेश्वर साव,सत्येन्द्र प्रजापति, सुनील साहू, राघव साहू, सूरज साहू, मनीराम साहू, धर्मेश बंजारे,प्रशांत सिंह, सैय्यद रमीज, नवल वर्मा, कमलेश गुप्ता, हेमेन्द प्रजापति, शिव देवांगन, सगीता तिवारी,  अभय दुबे मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Breaking