वार्ड क्रमांक 42 में आज़ाद युवा संगठन की बैठक संपन्न

बिलासपुर/ मस्तुरी विधानसभा एवं बिलासपुर नगर पालिका निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 42 शहीद चंद्रशेखर आज़ाद नगर देवरीखुर्द में आज़ाद युवा संगठन की बैठक रखी गई। बैठक में आगामी नगर पालिका निगम चुनाव के विषय पर चर्चा करते हुए इस चुनाव में बिना लालच या प्रलोभन में ना आकर योग्य,सरल, मिलनसार प्रत्याशी जो गरीबों के बीच रहने वाला हो, गरीबों के सुख दुःख में साथ देने वाला हो,गरीबों के हित की लडाई लड़ने वाला हो, वार्ड की मूलभूत अधिकार के लिए आवाज़ उठाने वाला हो, समय समय पर गरीबों के बीच पहुँच कर हाल चाल पूछने वाला हों ऐसे प्रत्याशी को वार्ड का पार्षद बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी आज़ाद के अलावा श्रीमती अंजोरा मसीह, सावित्री मानिकपुरी, गोवर्धन गंधर्व, जातिराम प्रधान, कमलेश चौहान, निर्मला बाई, राम बाई, संतोषी बाई, सुरेखा बाई, रानु राव, रुखमणि चौहान, कुमारी चौहान, मीना डोमार आदि लोग उपस्थित रहे।