BNI बिलासपुर उद्योग एवं व्यापार मेले के दूसरे दिन शहरवासियों की उमड़ी भीड़


बिलासपुर/ साइंस कॉलेज मैदान में स्थित बीएनआई बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला 2025 में दूसरे दिन आज शहर वासियों की भारी भीड़ उमड़ी। जहां हजारों की तादात में शहरवासियों ने मेले का परिवार सहित आनंद लिया। और जमकर खरीददारी की। मेले में आयोजन समिति द्वारा व्यवस्था संभाली गई। वहीं सरकंडा पुलिस के द्वारा एक पुलिस सहायता केंद्र भी लगाया गया था। जहां पर लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और पुलिस के कुछ जवान वहां पर तैनात रहे। मेले में दूसरे दिन शाम होते ही शहरवासियों की भीड़ उमड़ी। लोग परिवार सहित मेले का आनंद लेते रहे झूलों में बच्चों की काफी तादाद में भीड़ रही। इसके साथ ही 400 स्टालों में अलग-अलग वैरायटी के सामानों की खूब बिक्री हुई । फूड कोर्ट में एक अलग से स्टॉल लगाया गया है। जहां पर चाट, पाव भाजी ,चाऊमीन , भेलपुरी, दोसा पिज़्ज़ा सहित आइसक्रीम और अलग-अलग व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए हैं। इस काउंटर में लोग परिवार सहित व्यंजनों का स्वाद उठा रहे हैं। मेले के दूसरे दिन फर्नीचर दुकानों इलेक्ट्रॉनिक दुकानों और बर्तन की दुकानों में भारी संख्या में लोग शॉपिंग के लिए घूमते रहे।क्राफ्ट बाजार में महिलाओं की भीड़ व्यापार उद्योग मेले में क्राफ्ट बाजार में महिलाओं एवं युवतियों की भारी भी लगी रही। जहां पर लोग खरीदारी परिवार सहित करते नजर आए। क्राफ्ट बाजार में खादी के कपड़े और चूड़ी कंगन सहित आर्टिफिशियल ज्वेलरी के समान की खूब बिक्री हुई। जहां पर शहरवासी खरीदारी करते नजर आए यहां पर विभिन्न तरह के अचार पापड़ और दरी चादर ब्लैंकेट सहित कपड़े भी बिक रहे हैं। वही घरेलू सामान भी सेल के माध्यम से यहां भी बिक्री की जा रही है। क्राफ्ट बाजार में बच्चों के खिलौने स्टेशनरी के अलावा अन्य सामग्री बिक रही है। क्यू आर कोड से मिल रही मेले की जानकारी मेले में विस्तृत जानकारी के लिए क्यू आर कोड का बैनर पोस्टर लगाया गया। जहां पर युवक युवतियां बड़ी तादाद में क्यूआर कोड को स्कैन कर मेले ऐप को डाउनलोड कर रहे थे और मेले से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध कर रहे थे और इस ऐप के माध्यम से रोज नई जानकारियां लोगों को मिल रही है और इसमें इनाम का भी एक इनाम की भी व्यवस्था रखी गई है जो आने वाले दिनों में इनाम भी उचित दिया जाएगा।हॉर्स राइडिंग में बच्चों की धूम व्यापार मेले में हॉर्स राइडिंग की व्यवस्था रखी गई है जहां पर घोड़े में बच्चों को घुमाया जा रहा है और घुड़सवार भी साथ में मौजूद है यह पूरे मेले के एक चक्कर लगाकर बच्चों को घुमा रहे हैं ,इससे बच्चों में उत्साह एवं आनंद देखा जा रहे हैं और उनके परिवार के लोग घोड़े में बैठे बच्चों का वीडियो फोटो लेते नजर आ रहे हैं।