बिलासपुर

बीएनआई के सदस्य सामाजिक और व्यापारिक कार्य कर शहर का नाम विश्व पटल पर बुलंद कर रहे : सुशांत शुक्ला

बिलासपुर/ मेरे क्षेत्र में व्यापार मेला का आयोजन होना, मेरे लिए गौरव की बात हैं। पूरे पांच दिनों तक इस मेले में मिनी भारत जैसा माहौल रहेगा। जहां लोगों को सारे सामान एक ही छत के नीचे मिल रहा है। बीएनआई के सदस्य सामाजिक और व्यापारिक कार्य कर शहर का नाम विश्व पटल पर बुलंद कर रहे है। यहां बातें बीएनआई बिलासपुर द्वारा आयोजित व्यापार एवं उद्योग मेले पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कही। उन्होंने इस मेले के लिए आयोजन समिति के सदस्यों की प्रशंसा की।उन्होंने बताया कि बिलासपुर शहर आज मुख्यधारा से काफी दूर हैं। हमें एकजुट होकर शहर को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाना चाहिए। बीएनआई बिलासपुर व्यापार के साथ-साथ समाजिक कार्यों में अपना योगदान दे रही है। व्यापार मेला आज पूरे छत्तीसगढ़ की पहचान बन चुकी है। आने वाले दिनों में यह विश्व में अपना नाम बुलंद करेगी। ऐसी मैं कामना करता हूं। इस दौरान उन्होंने सेना व पुलिस के शहीद परिवारों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित साइंस कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. प्रवीण पाण्डेय ने कहा कि पहले यह मेला बहुत ही सूक्ष्म रूप में आयोजित हुआ करता था। जो धीरे-धीरे विशाल रूप में धारण कर चुका हैं। आज इस मेले की चर्चा बिलासपुर में ही नहीं पूरे भारत में होती है। बीएनआई के सदस्य इस मेले के माध्यम से बिलासपुर के लोगों को जोड़ रहा है। जिसका फायदा सभी वर्गों को हो रहा है। बीएनआई का यह प्रयास काफी सराहनीय है। गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आलोक चक्रवाल ने मेले की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह मेला समाज और व्यापारी वर्ग के लिए बहुत ही लाभप्रद साबित हो रहा है। लोगों को अपनी जरूरत की चीजें एक ही छत के नीचे मिल रही है। जहां पूरे देश की प्रसिद्ध कृतियां उपलब्ध है। इतने अच्छे आयोजन के लिए के मेला आयोजन समिति के सदस्य बधाई के पात्र है।

रोजगार के लिए सुनहरा अवसर

बीएनआई बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला रोजगार का सुनहर मौका दे रहा है, जो छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा मेगा जॉब फेयर- 2025 बेरोजगारों के स्वर्णिम अवसर साबित हो रहा है। यदि आप नौकरी की तलाश में है और अपने करियर को नई दिशा देना चाहते हैं तो रोजगार मेला में आने वाले सभी उम्मीदवार से अपील करता हैं कि ज्याद से जयादा लोग इसमें भाग लें। जॉब फेयर-2025 में अब तक 27 प्रतिष्ठित कंपनियों के माध्यम से 350 से अधिक वैकेंसी की घोषित की जा चुकी है। यह मौका आपके सपनों की नौकरी पाने का सबसे सही समय है। 14 जनवरी सुबह 10 बजे से साइंस कॉलेज मैदान में फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा। जिसका रजिस्ट्रेशन 10 से 13 जनवरी तक किया जाएगा। वहीं 13 जनवरी को दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक इंटरव्यू लिया जाएगा। उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए अपना अपडेटेड रिज्यूम और पहचान पत्र के साथ लाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9131230541 पर संपर्क कर सकते हैं।

व्यापार मेला में छात्रों को नि:शुल्क ट्रेनिंग व कोचिंग

बीएनआई व्यापार मेला एवं सेटा (छग एजुकेशन एण्ड ट्रेनिंग एसोसिएशन) के संयुक्त तत्वाधान में स्कॉलरशिप टेस्ट 12 जनवरी रविवार को साइंस कॉलेज मेला ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। इसमें स्कॉलरशीप टेस्ट के द्वारा स्टूडेंट्स को डिफरेंट कोर्सेज में फ्री ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। इस टेस्ट के द्वारा स्टूडेंट को शहर के प्रतिष्ठित कोचिंग एण्ड स्कूल्स में एडमिशन लेने का मौका मिलेगा। कोर्सेज में आईआईटी, नीट, टैली, कम्प्यूटर, एनिमेशन, फैशन डिजाइन, इंटीरियर डिजाइन, यूपीएससी/पीएससी, स्कूल कोचिंग आदि स्कॉलरशीप के लिए उपलब्ध है। यह टेस्ट 8 वीं के विद्यार्थियों से लेकर कॉलेज स्टूडेंट्स तक दे सकते हैं। जो ऑब्जेक्टिव टाइप जनरल एप्पटिट्यूड टेस्ट होगा। इंस्टिट्यूट जिनमें एडमिशन मिलेगा। उनमें साॅफ्ट कम्प्यूटर्स, प्रयास एकादमी, ऑक्सीडेशन क्लासेज, प्रीमियर एकादमी, तक्षशिला, नाइस टेक, एरेना एनीमेशन, आकृति इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन, आधारशिला, एचएसएम ग्लोबल स्कूल शामिल है। रजिस्ट्रेशन के लिए छात्र betaindia.in/Events.aspx. पर जाकर सेटा सेट पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

मेले में दूसरे दिन उमड़ी दर्शकों की भीड़

बीएनआई बिलासपुर उद्याेग एवं व्यापार मेले दूसरे दिन दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। मुख्य अतिथि सुशांत शुक्ला, बेलतरा विधायक अन्य विशिष्ट अतिथ आईएमए के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश देवरस, गुरूघासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के वीसी आलोक चक्रवाल, डॉ. सी.व्ही. रमन विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अरविंद तिवारी, क्रेडाई के अध्यक्ष सुहैल हक और सांईंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रवीण पाण्डेय उपस्थित रहें। आज होने वाले विभिन्न कार्याक्रमों में स्कूली बच्चों का साइंस एक्जीबिशन लोगाें के आकर्षण का केन्द्र रहा, बच्चों द्वारा बनाये गये विज्ञान के मॉडल्स को देखकर लोग उनकी प्रशंसा करते रहे। दोपहर के समय उद्यमियों को प्रोत्साहित करने वाला विशेष कार्यक्रम शार्क टैंक नवाचार से जुड़े विचारों को प्रदर्शित करता रहा। जिसमें भाग लेने वाले युवाओं में अभिषेक सिंग, अर्थव दुबे, प्रांजन गुप्ता, प्रिंस अमन, प्रियांशु चौधरी, विनीता पटेल, डॉ. प्रहलाद साहू शामिल हुए। इन प्रतिभागियों ने अपने स्टार्ट-अप के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के निर्णायकों में प्रमोद केडिया, अमित अग्रवाल, रविन्द्र सिंह, ललित अग्रवाल आदि थे। इसके बाद विज़न 2030 परिचर्चा में डॉ. देविंदर सिंह के कपिल अग्रवाल, अभिजीत त्रिपाठी आदि ने भाग लिया। जिसमें ई-बस चलाने का सुझाव, अरपा में हरियाली का विकास, ई-रिक्शा को भी लायसेंस व अन्य नियमों के साथ पालन सायबर क्राईम के लिए जनता को जागरूक करने पर चर्चा की गई। ग्लेमोरा फैशन-शो, आज का विशेष आकर्षक रहा, जिसकी निर्णायक श्रीमती मनीषा आनंद, रोहन शाह, पियुष कश्यप एवं सृष्टि वर्मा शामिल रहे।

शहीद परिवारों का हुआ सम्मान

मेले में पूर्व सैनिक संगठन सिपाही एवं पूर्व सैनिक महासभा बिलासपुर द्वारा शहीद परिवारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिसमें शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी, श्रीमती अनुजा त्रिपाठी, वीरपुत्र अबीर त्रिपाठी, शहीद मेजर आशीष कुमार दुबे, शहीद लेफ्टी. रामचंद्रसिंग राम, शहीद लेफ्टी. राजीव पाण्डेय, शहीद लांस नायक वीरेंद्र कुमार कैवर्त्य, शहीद लेफ्टी बलदेव सिंग राणा, शहीद धनंजय सिंह राजपूत, शहीद इंसपेक्टर रूद्रप्रताप सिंह एवं प्रतीज्ञा सिंग, शहीद मुन्नालाल सुर्यवंशी आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Breaking