सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष परते ने की डिप्टी सीएम से की मुलाकात

बिलासपुर/ प्रदेश में आगामी समय में हो रहे नगरी निकाय व पंचायती राज्य चुनाव के आरक्षण विषयों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग सुभाष परते ने डिप्टी सीएम अरूण साव से की भेंट अनुसूचित जाति जनजाति व ओबीसी आरक्षण के विषयों को लेकर प्रदेश में हो रहे विरोधाभास एवं समाज के आपत्तियों को लेकर उपमुख्यमंत्री से रायपुर कार्यालय में मुलाकात की। जहां साव ने इन विषयों को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिए।नगरी निकाय चुनाव में कुछ जगहों पर आदिवासियों को आरक्षण कम मिला है ओबीसी की भी कुछ जगह पर प्रतिनिधित्व को लेकर सामाजिक रूप से चर्चा के बाद युवा आदिवासी समाज के सक्रिय नेता सुभाष परते ने समाज की बात डिप्टी सीएम के सामने रखी है । डिप्टी सीएम ने भी सौहाद्रपूर्ण समाज की बातों को सुनकर उचित समाधान निकालने का भरोसा दिलाया है। आदिवासी नेता सुभाष परते ने भी संतोष जताया है कि उन्हें विश्वास है कि शासन उनकी बातों को समझेगा और आदीवासी और ओबीसी को उनका हक दिलाएगा।