BNI व्यापार एवं उद्योग मेले में संडे रहा फन डे, तीसरे दिन हजारों की संख्या में शहरवासियों की उमड़ी भीड़, बच्चों ने झूलों का लिया आनंद


बिलासपुर/ रविवार को बीएनआई राष्ट्रीय एवं उद्योग मेले के तीसरे दिन शहर वासियों की हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी। जहां रविवार का दिन संडे लोगों के लिए फन डे रहा । मेले के तीसरे दिन साइंस कॉलेज मैदान परिसर में चारों ओर हजारों की संख्या में शहर वासी उमड़ पड़े। संडे के दिन होने से आज बाकी दिनों की अपेक्षा भीड़ ज्यादा रही। सुबह से लेकर देर रात तक मेले में शहर वासियों ने जमकर आनंद लिया और छोटे बच्चों ने झूला झूल कर खूब इंजॉय किया। वहीं महिलाओं युवतियों ने खूब खरीद दारी की। वहीं लड़कियों के लिए मेहंदी सजा प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था। जहां पर लड़कियों ने तरह-तरह के मेहंदी कंपटीशन में भाग लिया उसके अलावा स्कूली बच्चों के द्वारा यहां पर बच्चों ने तरह-तरह की मॉडल प्रस्तुत किया। बच्चों के लिए मेले में हैल्थ कैंप भी लगाया गया था। आज के मेले में स्कूल छात्रों के द्वारा डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जहा छोटे छोटे बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई। जिससे दर्शन मंत्र मुग्ध हो गए। रोजगार के लिए सुनहरा अवसर बीएनआई बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला रोजगार का सुनहर मौका दे रहा है, जो छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा मेगा जॉब फेयर- 2025 बेरोजगारों के स्वर्णिम अवसर साबित हो रहा है। यदि आप नौकरी की तलाश में है और अपने करियर को नई दिशा देना चाहते हैं तो रोजगार मेला में आने वाले सभी उम्मीदवार से अपील करता हैं कि ज्याद से जयादा लोग इसमें भाग लें। जॉब फेयर-2025 में अब तक 27 प्रतिष्ठित कंपनियों के माध्यम से 350 से अधिक वैकेंसी की घोषित की जा चुकी है। यह मौका आपके सपनों की नौकरी पाने का सबसे सही समय है। 14 जनवरी सुबह 10 बजे से साइंस कॉलेज मैदान में फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा। जिसका रजिस्ट्रेशन 10 से 13 जनवरी तक किया जाएगा। वहीं 13 जनवरी को दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक इंटरव्यू लिया जाएगा। उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए अपना अपडेटेड रिज्यूम और पहचान पत्र के साथ लाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9131230541 पर संपर्क कर सकते हैं।छात्रों को नि:शुल्क ट्रेनिंग व कोचिंग बीएनआई व्यापार मेला एवं सेटा (छग व्यापार मेला में छात्रों को नि:शुल्क ट्रेनिंग व कोचिंग बीएनआई व्यापार मेला एवं सेटा (छग एजुकेशन एण्ड ट्रेनिंग एसोसिएशन) के संयुक्त तत्वाधान में स्कॉलरशिप टेस्ट आज साइंस कॉलेज मेला ग्राउंड में आयोजित किया गया। इसमें स्कॉलरशीप टेस्ट के द्वारा स्टूडेंट्स को डिफरेंट कोर्सेज में फ्री ट्रेनिंग प्रदान की गई। इस टेस्ट के द्वारा स्टूडेंट को शहर के प्रतिष्ठित कोचिंग एण्ड स्कूल्स में एडमिशन लेने का मौका मिला। कोर्सेज में आईआईटी, नीट, टैली, कम्प्यूटर, एनिमेशन, फैशन डिजाइन, इंटीरियर डिजाइन, यूपीएससी/पीएससी, स्कूल कोचिंग आदि स्कॉलरशीप के लिए उपलब्ध है। यह टेस्ट 8 वीं के विद्यार्थियों से लेकर कॉलेज स्टूडेंट्स शामिल हुए, जो ऑब्जेक्टिव टाइप जनरल एप्पटिट्यूड टेस्ट हुआ।