जूना बिलासपुर व्यापारी संघ का नववर्ष मिलन समारोह आयोजित, सिटी कोतवाली टीआई हुए शामिल


बिलासपुर/ जूना बिलासपुर व्यापारी संघ के द्वारा नववर्ष मिलन समारोह एवं यातायात सुरक्षा माह व्यापारियों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों के द्वारा श्री गणेश के श्री विग्रह पर दीप प्रज्वलित एव पूजा अर्चना कर आरंभ किया गया। गायकार राजेश गुप्ता ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का मन मंत्र मुग्ध कर दिया। इस नववर्ष मिलन समारोह एवं यातायात सुरक्षा माह कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में विवेक पांडे, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बिलासपुर, विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिलेश गुप्ता, पूर्व एल्डरमैन बिलासपुर कार्यक्रम की अध्यक्षता गजाधर देवांगन ने की। नववर्ष मिलन समारोह एवं यातायात सुरक्षा माह के मुख्य अतिथि विवेक पांडे, अखिलेश गुप्ता, गजाधर देवांगन का अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने स्वागत गुलदस्ता भेंट कर किया। नववर्ष मिलन समारोह एवं यातायात सुरक्षा माह में मुख्य अतिथि विवेक पांडे ने कहा कि व्यापार में आपकी एकता भाईचारा के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होना बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है। व्यापारी संघ के द्वारा निशुल्क स्पोकेन इंग्लिश प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर युवा युवतियों के प्रतिभा को सामने लाने का प्रयास किया। बधाई के पात्र हैं यातायात सुरक्षा माह चल रहा है उसके संबंध मे मुख्य अतिथि ने कहा कि जब भी आप दो पहिया वाहन चलाये तो हेलमेट का उपयोग अवश्य करे, कुछ लोग वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं पहनते है और यदि कोई दुर्घटना हो जाती है और यदि वह घर का मुखिया हो तो उस घर मे आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है। उसी तरह साइबर फ़्राड से बचने के लिए किसी भी प्रकार के लिंक को न खोले ओर न ही किसी को अपना otp ना बताए। इस तरह की घटना होने पर 1930 डायल कर तुरंत सूचना पुलिस अधिकारी को दे। जिस प्रकार 1 रुपये का सिक्का किसी बच्चे को मिलता है तो मांगने पर वह हमे नहीं देता तो हम अपना पैसा किसी अनजान व्यक्ति को कैसे दे सकते है। विशिष्ट अतिथि अखिलेश गुप्ता ने कहा कि जूना बिलासपुर व्यापारी संघ के द्वारा जनहित में 52 कैमरे एव तीन वाटर कूलर के साथ ही 2 जन सुविधा केंद्र का रख रखाव भी एक सराहनी कार्य है। सभी पदाधिकारी एव सदस्यों को नववर्ष की बहुत-बहुत बधाई देता हूं, जूना बिलासपुर व्यापारी संघ आप सभी व्यापारियों के लिए सेवा में सदैव तत्पर है। कार्यक्रम अध्यक्षता कर रहे गजधार देवांगन ने उद्बोधन में कहा कि निश्चित तौर पर इस तरह से व्यापार द्वारा जनहित का जो काम हो रहा है वह आम जनता के लिए उत्कृष्ट एव लाभदायक है खासकर महिलाओं और युवतियों के लिए जिन्ह परेशानी ज्यादा होती है। कार्यक्रम को और आकर्षण बनाने के लिए व्यापारी भाइयों के लिए नए सदस्यों का सम्मान किया गया। लकी ड्रा का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें व्यापारी भाइयों को हेलमेट वितरण किया गया। साथ ही विविध प्रकार के खेल प्रतियोगिता रखी गई थी ताकि व्यापारियों का मानसिक एव शारीरिक विकास हो सके। कार्यक्रम को सफल बनाने में जूना बिलासपुर व्यापारी संघ के अध्यक्ष रमेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष अमरजीत सिंह गांधी, संचार मंत्री चंदूलाल जकयानि, पूर्व अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता, पूर्व कोषाध्यक्ष बलराम हरियाणवी, श्यामलाल हरियाणवी, सुनील देवांगन , किशोरीशरण गुप्ता रशेष गुप्ता मनु यादव रमेश नरवानी गजाधर देवांगन, मनोज अग्रवाल, आकाश भगतानी, संतु भगतानी, सखाराम देवांगन, शुभम माखीजा, योगेश पटेल, राजकुमार गुप्ता, अनिल रजक, संजू देवांगन, तिलक देवांगन, शिवराज देवांगन आदी का रहा।कार्यक्रम का संचालन रमेश गुप्ता ने एव आभार व्यक्त आत्मजीत देवांगन ने किया।