बिलासपुर

मरार गली से निकली कलश यात्रा, आमजनों को पटेल समाज ने बांटी सब्जियां, केंद्रीय मंत्री तोखन हुए शामिल

बिलासपुर/ छेर छेरा शाकम्भरी पर्व मगरपारा बजरंग पंचायत मंदिर दुर्गा पंडाल के सामने कलश यात्रा के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर के सांसद और केंद्रीय मंत्री तोखन साहू  कटघोरा विधायक प्रेम चंद पटेल  नगर विधायक अमर अग्रवाल  कार्यक्रम के अध्यक्ष  छेदी पटेल, जिला सचिव श्याम कार्तिक पटेल जिला मीडिया प्रभारी शिव पटेल  मनीष पटेल  प्रशांत पटेल   नारायण पटेल जोगी पटेल कन्हैया भरत पटेल मनहरन पटेल  गणेश पटेल प्रमोद पटेल पटेल  नारायण गोस्वामी  बलि पटेल  लल्ला यादव सुशील पटेल  हरिशंकर पटेल संजीव गुप्ता लोकेश पटेल जयदेव पटेल  महिला संगठन से सरोज पटेल ऋतु पटेल लक्ष्मी पटेल  और बहुतायत मात्र मे मरार पटेल समाज के लोग उपस्थित थे । यह कार्यक्रम मगर पारा मे लगातार 36 वर्षो से लगातार कलश यात्रा माता शाकम्भरी जी की पूजा अर्चना कर मनाया जाता है। परंतु इस वर्ष समाज के द्बारा विशेष रूप से आम जनों को सब्जी वितरण कर मनाया गया । और इस बार पटेल समाज द्वारा शाकम्भरी आयोग में एक मात्र सदस्य के रूप में मांग किया गया है, जिसमें जिसमें शिव पटेल को स्थान दिलाने की मांग रखी गई । उक्त जानकारी प्रशांत पटेल ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Breaking