क्राइम

मंत्रालय में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार

बिलासपुर । मंत्रालय में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बाकायदा ऑन लाइन पैसा लिया है। जब नौकरी नहीं लगी और पैसा वापस मांगने लगे तो जान से मारने की धमकी देने लगी। घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि शरद चन्द्र वर्मा पिता राज कुमार वर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी पाटलीपुत्र कालोनी राजकिशोर नगर सरकण्डा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी पत्नि जिला अस्पताल  बिलासपुर में नर्स के पद पर कार्यरत् है। वहां मंजू पाटले नामक महिला भी नर्स है। जिससे इसकी पत्नि व मंजू पाटले के साथ अच्छा जान पहचान है। जिससे वर्ष 2022 में वे लोग अन्य स्टाफ के साथ रायपुर पिकनिक पर गये थे। वहां मंजू पाटले ने सतीश कुमार सोनवानी नामक व्यक्ति से मिलवाया और मंत्रालय रायपुर में अधिकारी होना बताया। साथ ही मंत्रालय में नौकरी लगाने का लालच दिया। मंजू पाटले से अच्छा जान पहचान होने के कारण उसके बातों पर विश्वास करके मंत्रालय में नौकरी लगने की मंशा से अलग-अलग किस्तों में मंजू पाटले के कहने पर सतीश सोनवानी के गूगल पे एकाउण्ट पर कुल 4 लाख 59 हजार 551/- रू. ऑनलाईन ट्रांसफर कर दिये। काफी समय निकल जाने के बाद भी नौकरी नहीं लगने पर मंजू पाटले से पैसों की मांग करने पर टाल मटोल करने लगी। इसी प्रकार सतीश सोनवानी को भी पैसों के लिए बोलने पर वह कोई जवाब नहीं दिया और नम्बर ब्लॉक कर दिया है। कुछ दिन बाद मंजू पाटले भी नम्बर ब्लॉक कर दी। अस्पताल मंे मिलने पर पैसा वापस नहीं करूंगी जो करना है कर लो, ज्यादा परेशान करोगे तो मरवा दूंगी कहते हुये धमकी दे रही है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया। जिनके द्वारा आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, सी.एस.पी. सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में म.प्र.आर. संगीता नेताम के हमराह टीम तैयार कर आरोपिया मंजू पाटले के सकुनत में विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Breaking