मछुवारा समाज ने वीरांगना माता बिलासा जयंती धूमधाम से मनाई


बिलासपुर/ वीरांगना माता बिलासा जयंती के पावन दिन पर छत्तीसगढ़ स्वराज सेना का आगाज किया जा रहा हैं। जिस वीरांगना के नाम पर बिलासपुर शहर का नाम हैं, एयरपोर्ट का नाम हैं, बिलासा ताल हैं, इनकी जयंती बिलासपुर संभाग के हजारों मछुवारा समाज द्वारा बड़े धूमधाम से जयंती मनाई जा रही हैं। इस जयंती में हजारों महिला पुरुष, नौजवान शामिल हुए।साथ ही हर ब्लॉक से, परिक्षेत्र से माता बिलासा, भगवान राम, भगवान गुहराज निषाद की झांकी निकली गई हैं।इस रैली के आयोजक छत्तीसगढ़ मछुवारा स्वराज सेना, और छत्तीसगढ़ स्वराज सेना के नेतृत्व में सभी परिक्षेत्र से निकला गया। वर्ष 2025 को मछुवारा समाज द्वारा जागृति वर्ष घोषित किया हैं, जिसमे समाज द्वारा नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय चुनाव में भागीदारी का भी आगाज़ रैली निकाल कर किया गया हैं। इस कार्यक्रम में शहर के विधायक अमर अग्रवाल , बेलतरा विधायक शुशांत शुक्ला , छत्तीसगढ़ स्वराज सेना के राष्ट्रीय संयोजक एवं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ निषाद पार्टी संजय सिंह राजपूत,समाज के अध्यक्ष सुखाऊ निषाद, , राम सागर निषाद,सूरज निषाद, प्रदेश अध्यक्ष, राजकुमार निषाद, कुंज राम निषाद, धनेश निषाद, कमल शर्मा, भागीरथी निषाद, माधो निषाद सहित हजारों संख्या में लोग शामिल हुए।