मनुष्य के जीवन में सेवा का भाव होना सबसे जरूरी है : अनिल टाह
बिलासपुर/ स्व. शोभा टाह की स्मृति में शोभा टाह फाउंडेशन द्वारा 18 वर्षों से निरंतर आयोजित हो रहा निःशुल्क स्वास्थ शिविर इस वर्ष चिंगराजपारा में आयोजित किया गया। रविवार की सुबह शिविर में 3200 रजिस्ट्रेशन कराए गए। लगभग 2 हजार 500 चश्मों का वितरण किया गया। स्वास्थ्य में नेत्र परीक्षण, नाक गला परीक्षण, त्वचारोग हड्डीरोग, स्त्रीरोग, बाल्यरोग, के साथ सिकल सेल परीक्षण, रक्तपरिक्षण शहर के वरिष्ठ और अनुभवी चिकित्सों द्वारा किया गया।शोभा टाह फाउंडेशन के संस्थापक अनिल टाह ने कहा कि मनुष्य के जीवन में सेवा का भाव होना सबसे जरूरी है, मानव सेवा करने की भावना ही इस शिविर का प्रमुख उद्देश्य है।शिविर में डॉ गोपेन्द्र दीक्षित, डॉ आर. ए. शर्मा, डॉ बी आर होतचंदानी, डॉ प्रदीप सिहारे, सीएमचओ डॉ प्रमोद तिवारी, डॉ अमर सिंह ठाकुर, डॉ गुंजन अग्रवाल, डॉ आर, जे, बिरड़ा, डॉ विजय कुरें, डॉ संतोष गेमनानी, डॉ ओम मखीजा, डॉ आर पी मिश्रा, डॉ राजेश श्रेष्ठा, डॉ के के साव, डॉ शंभूनाथ अग्रवाल, डॉ मंढारे सहित 45 से अधिक आईएमए बिलासपुर न्यू होराइजन डेन्टल कॉलेज, त्रिवेणी डेन्टल कॉलेज, चौकसे होमियोपैथी कॉलेज, होमियोपैथी चिकित्सक संघ के चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं। इस मौके पर नगर विधायक अमर अग्रवाल, कलेक्टर अवनीश शरण, पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह, रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल, जिला पंचायत बिलासपुर सीईओं संदीप अग्रवाल, रामशरण यादव, विजय केशरवानी, अखिलेश गुप्ता, अनिल गढेवाल, एस पी सिंह, अविनाश सेट्ठी सहित नगर के कई गणमान्य नागरिकों ने शिविर का अवलोकन व लाभ लिया।