चर्च ऑफ़ क्राइस्ट में ” स्पेशल संडे ” बड़े धूमधाम से मनाया गया


बिलासपुर/चर्च ऑफ़ क्राइस्ट सीएमडी चौक स्थित चर्च भवन में निर्वाचित प्राचीन समिति पास्टर सुदेश पॉल समूह में जनवरी माह का अंतिम रविवार स्पेशल संडे के रूप में बड़े धूमधाम से मनाया गया । क्रिसमस के कार्यक्रमों की संपूर्ण सफलता के बाद समाज के लोगों में भारी उत्साह नजर आया।समाज की एकजुटता, भाईचारा और मसीह प्रेम अपनी चरम सीमा पर दिखाई दिया । सीनियर पास्टर सुदेश पॉल ने जानकारी देते हुए बताया कि क्रिसमस के कार्यक्रम के अंतर्गत चर्च में हुए सभी कार्यक्रम अनोखे अंदाज में सफलता पूर्वक संपन्न हुए । इस सफलता को मद्देनजर रखते हुए , नव वर्ष के सभी संडे ( रविवारों ) को विशेष रूप से मनाने का निर्णय लिया गया । इस कार्यक्रम में जनवरी माह का पहला रविवार यूथ संडे , दूसरा रविवार वूमेन संडे , तीसरा रविवार मेंंश संडे, और चौथा रविवार स्पेशल संडे , के रूप में मनाया गया । स्पेशल संडे , में आराधना सुबह 10:00 बजे प्रारंभ हुई संचालन बोल्डी कुमार , बाइबल पठन , विवेक मसीह प्रार्थना मे अगुवाई सुनीता मसीह, सुलक्षणा बहादुर , अरुणा दास ने किया। प्रवचन पास्टर सुदेश पॉल द्वारा सुनाया गया । उन्होंने बताया कि हम सब मिलकर एक जुट रहे , एक दूसरे का सम्मान करें , निर्बलों को सहारा दें , परस्पर प्रेम करने में एक दूसरे से आगे बढ़ चलें, मसीह स्वभाव धारण करें, एक दूसरे की सह लें , दया ,नम्रता , प्रेम ,संयम, सेवा, और यीशु का स्वभाव धारण करें । तब जाकर नव वर्ष 2025 हमारे लिए सार्थक सिद्ध होगा । विशेष संडे , मनाते हुए लोगों में काफी उत्साह दिखाई दिया। चर्च के पुराने सदस्य जो कई वर्षों से बिछड़ गए थे, उन्हें आमंत्रित किया गया । पुष्प हार से स्वागत सम्मान, बडे गर्म जोशी के साथ किया गया । बरसों बाद मिलकर लोगों की आंखें नम हो गई ,भावुक क्षणों में खुशनुमा माहौल और भी गमगीन हो गया । एक दूसरे से मिलकर लोग प्रसन्नचित और आनंदित दिखाई दिए। कार्यक्रम में विल्सन जॉन , अरविंद कुमार , शामुएल वालेश , सनी जॉन, मुकेश पॉल , प्रवीण जैसल , राकेश पॉल , राहुल जॉन , रवि हजारिया, सालोमान सिंह , सीरिल बी, दास , राजेश परीक्षा ,पावन बारा, जेरल डेनियल , सनी लुईस, विवेक मसीह ,मनीष दास ,अरूणा कुमार , रूत बारा, सरिता पाल , एंजलिना पॉल, मंजू निशा , मार्ग्रेट पाल, ज्योति वालेश, मधुबाला , सुनीता डेनियल , रीना दास मीनू सिह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम पश्चात प्रेम भोज का आयोजन था जिसमें काफी संख्या में मसीह जन उपस्थित हुए ।