खेल

राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में श्रीवर्धन श्रीवास्तव और प्रियांशु मानिकपुरी ने दिखाया जलवा

बिलासपुर/ सुब्रतो क्लासिक नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 जिसका आयोजन इंडियन पावरलिफ्टिंग फेडरेशन (आई.पी.एफ.) के द्वारा पिछले दिनों दल्लीराजहरा में आयोजित किया गया था. इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सब-जूनियर, जूनियर ,सीनियर ,मास्टर (महिला एवं पुरुष) के रूप में आयोजित की गई थी जिसमें पूरे देश से लगभग 500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें बिलासपुर जिले के सब-जूनियर खिलाड़ी श्रीवर्धन श्रीवास्तव को बेंच प्रेस में 105 किलो वर्ग मे तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक एवं सब-जूनियर खिलाड़ी प्रियांशु मानिकपुरी को बेंच प्रेस में 83 वेट किलो वर्ग में चतुर्थ स्थान प्राप्त किए हैं. यह अपने-अपने वेट कैटेगरी में ऑल ओवर इंडिया में स्थान प्राप्त किए हैं. दोनों ही खिलाड़ी कक्षा दसवीं के छात्र हैं. दोनों ही खिलाड़ी अपने जीत का श्रेय अपने माता-पिता एवं परिवार जनों के साथ-साथ अपने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं  गंगाश्री जिम के डायरेक्टर श्री उत्तम कुमार साहू ,सहयोगी कोच श्री आशीष मंगेशकर एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी कुमारी मेघा भगत को दिए हैं.इस प्रतियोगिता में आई.पी.एफ के अध्यक्ष श्री सत्य प्रकाश मसीह (शहीद विनोद चौबे अवार्डी), छत्तीसगढ़ राज्य के महासचिव श्री तेजा सिंह साहू (शहीद राजीव पांडे अवार्डी), संरक्षक श्री हरीनाथ (वीर हनुमान सिंह अवार्डी छ.ग.शासन) ने खिलाड़ियों एवं उनके कोच को बधाई एवं आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Breaking