खेल

एशियाई बेंच प्रेस में भारतीय खिलाड़ियों ने दुबई में किया शानदार प्रदर्शन और भारत की झोली में डाला स्वर्ण पदक

बिलासपुर/अंतरराष्ट्रीय स्तर में हुई दुबई एशियाई पावरलिफ्टिंग बेंच प्रेस एवं डेडलिफ्ट 2025 की प्रतियोगिता का आयोजन 12 फरवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 तक दुबई (यूनाइटेड अरब एमिरात ) में आयोजित हुआ.इस प्रतियोगिता का आयोजन नेशनल पावरलिफ्टर्स फेडरेशन इंडिया मान्यता प्राप्त ग्लोबल पावर फेडरेशन जी.पी.एफ.(यूक्रेन) एवं ग्लोबल पावर एलायंस जी.पी.ए.(ब्रिटेन) थे.जिसमें सब जूनियर ,जूनियर, सीनियर, मास्टर मैन एवं वूमेन एशियन देश के अंतर्गत ईरान, दुबई ,भारत,मालदीव्स एवं अन्य देश के चयनित खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता में अपने शौर्य का प्रदर्शन करने के लिए मौका मिला था. जिसमें भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ. इसमें छत्तीसगढ़ के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं सर्टिफाइड कोच श्री उत्तम कुमार साहू एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी जयेश पंजवानी व कुमारी मेघा भगत ने अपने शौर्य का प्रदर्शन कर भारत का प्रतिनिधित्व किए.जिसमें भारत की तरफ से श्री उत्तम कुमार साहू मास्टर -1 कैटेगरी में 92.5 किलोग्राम एवं कु.मेघा भगत ने 67.5 किलोग्राम एवं जयेश पंजवानी में 120 किलो ग्राम का भार उठाकर तीन स्वर्ण पदक प्राप्त किए हैं.यह प्रतियोगिता स्वर्ण पदक के स्थान के लिए था. यह भी बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि उत्तम कुमार साहू के मार्गदर्शन में लगातार बिलासपुर जिले और छत्तीसगढ़ राज्य का मान सम्मान बढ़ाया है और अब उनका अगला लक्ष्य ओलंपिक खेलों में खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देकर नाम दर्ज करने का सपना है.उत्तम कुमार साहू एवं टीम ने अपने इस जीत का श्रेय अपने माता-पिता, परिवारजन एवं अपने गुरुजनों को दी है.इस पूरे जीत में भारतीय टीम के कोच एवं छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टरर्स एसोसिएशन के महासचिव श्री राकेश कुमार साहू का विशेष योगदान रहा है.टीम मैनेजर के रूप में एन.पी.एफ. के अध्यक्ष श्री राज महावीर सिंह , नेशनल रेफरी श्री महेश सखाराम पानसे एवं श्री सुभाष कामदी थे. टीम की फिजियोथैरेपिस्ट डॉ नीतू वर्मा एवं इंडियन किट डिजाइनर पर्ख के डायरेक्टर श्री जितेंद्र नागदेव, प्रोटीन कंपनी टूफिट थे.इस शानदार जीत पर भारतीय टीम को भारत के महासचिव श्री लिओ पीटर ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Breaking