क्राइम
घर से बेदखल किए जाने पर वृद्धा ने एसपी से लगाई गुहार


बिलासपुर/45 वर्षो से निवासरत कलिंद्रि बाई मानिकपुरी को उसी के रिश्तेदार द्वारा घर से बाहर करने की बात करते हुए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए, 75 वर्षी कलिंद्रि बाई द्वारा कहा गया की विगत 45 वर्षो से मै वार्ड 42 देवरीखुर्द मे रह रही हूँ मेरे पति द्वारा आबादी जमीन पर घर बनाया था। और हम सभी परिवार साथ रह रहे थे मेरे पति का देहांत होने के बाद मै अकेले रह रही हूँ किंतु विगत 2 माह पूर्व मेरी बहन पुष्पा का बेटा जो बिहार में रहता था। वह अपनी पत्नी और बच्चो के साथ मेरे घर में आकर रहते हुए कब्जा कर लिया गया है और मुझे घर से निकाल दिया है, जिसके चलते मै मोहल्ले मे घुम घुम कर पेट भर रही हूँ और पनाह लेकर गुजारा कर रही हूँ। जिसकी शिकायत लेकर एस पी साहब को ज्ञापन सौंप कर न्याय की गुहार लगाई।