बिलासपुर

यरूशलेम के मार्ग पर प्रभु यीशु मसीह का बड़े गर्मजोशी से स्वागत

बिलासपुर। खजूर का रविवार ( पाम संडे ) मसीहियों में बड़े उत्साह और उमंग के साथ पूरे विश्व में रविवार को हर्षोल्लास के साथ   ये पर्व मनाया गया । आज से लगभग 2025 साल पहले प्रभु यीशु मसीह का जेरूसलेम के मंदिर में विजयी प्रवेश हुआ था। लोगों ने खजूर की डालियाँ लेकर , यीशु का बड़े गर्म जोशी के साथ स्वागत किया था। अपने-अपने वस्त्र मार्ग में बिछाए खजूर की डालिया काटकर मार्ग में फैलाएं , यीशु मसीह गधे के बच्चे पर सवार होकर मंदिर में प्रवेश किया।चर्च ऑफ ख्राईष्ट सीएमडी चौक निर्वाचित प्राचीन समिति में पास्टर सुदेशपॉल के नेतृत्व में पाम संडे का जुलूस तारबाहर मसीह टेंट हाउस से आराधना स्थल सीएमडी चौक तक निकाला गया । भारी संख्या में चर्च के लोगों ने भाग लिया हाथों में सभी ने खजूर की डालिया लेकर यीशु के जय जय कार के नारे, होशन्ना – होशन्ना दाऊद की संतान को होशन्ना। मसीह गीतों को गाते हुए चर्च भवन में प्रवेश किये।  जुलूस में आए सभी लोगों का मार्ग में पुष्प हार से स्वागत , श्वेता दास, रीना दास, शशांत दास, स्वप्नील दास, नॉर्मन हेनरी, सरिता हेनरी ,नेहा हेनरी, नमन हेनरी और तारबाहर के पार्षद शेख असलम द्वारा किया गया। फल ,केक ,फ्रुटी ,शरबत लस्सी, चॉकलेट बॉटे गये। पास्टर सुदेश पॉल ने अपने प्रवचन में बताया कि  यीशु मसीह कहते हैं, कि वे भले चंगों के लिए नहीं , परंतु बीमारों के लिए आये है , मैं धर्मियों को नहीं परंतु पापियों को ढूंढने और उनका उद्धार करने आया हूं ।  वे कहते हैं चोर केवल चोरी करने  और नष्ट करने को आता है । मैं इसलिए आया कि वे जीवन पाएं और बहुतायत का जीवन पाएं, आज यीशु कोई शाही सवारी में नहीं , किंतु गधे के बच्चे पर सवार होकर जा रहे हैं । गधा नम्रता दीनता एवं बोझ उठाने का प्रतीक है , यीशु नम्र और दीन बनकर इस जगत में आए ,और सारे मानव जाति के पापों का बोझ अपने ऊपर लेकर सलीब पर बलिदान हुए यीशु के क्रुसीफाइड होने के 5 दिन पहले की ये घटना  है ।
यरुशलम में प्रवेश करते ही हलचल मच गई लोग पूछने लगे यह कौन है , तब लोगों ने बताया यह नासरत के भविष्यवक्ता यीशु हैं।
चर्च आराधना का संचालन मुकेश पॉल ने किया और उपदेश सीनियर पास्टर सुदेश पॉल ने दिया। प्रार्थना की अगुवाई मंजू निशा , शीबा लुईस और अरुणा दास और नोरिना  सिंह ने किया। बाइबल पठन  बोल्डी कुमार ने किया , सु मधुर गीत क्वायर ग्रुप की शोभा वालेस , रेणुका अब्राहम, जेनिफर पॉल, निवेदिता पॉल, प्रेरणा बारा, विवेक मसीह, रवि हजारिया, ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विल्सन जॉन मसीह, प्रवीण जैसल ,शामुएल वालेस ,सनीजॉन , अरविंद कुमार, अनूप लवंग, राहुल जॉन, राकेश पॉल , सालो मान सिंह, सीरिया बी, दास,अजय सिंह, विवेक पॉल , आयुष बाग, कुणाल कुमार,  नितेश बाघ, सुनीता मसीह ,सरिता पाल, एंजेलिना पॉल , मार्ग्रेट पॉल ,अरुणा कुमार , मधुबाला , प्रीति वालेस , सुनीता डेनियल, सरिता विलियम, प्रीति कुमार, सुलक्षणा बहादुर , आश्रिता डेविड, फ्रेनी मसीह , एंजेलिना लवंग, ज्योति वालेस आदि का योगदान रहा।
   

13–04–2025                   

पास्टर सुदेश पॉल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Breaking