बिलासपुर को बड़े महानगरों के हवाई सेवा से जोड़ने की आवश्यकता है : धनीराम यादव

बिलासपुर। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व लोकसभा सांसद प्रत्याशी धनीराम यादव ने बिलासपुर में एयरपोर्ट के निर्माण और हवाई सेवा की कनेक्टिविटी बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक बिलासपुर में एयरपोर्ट नहीं और हवाई सेवा की नहीं बढ़ेगी, तब तक शहर का समग्र विकास नहीं हो सकता। उन्होंने यह भी कहा कि शहर को बड़े महानगरों से हवाई सेवा से जोड़ने की आवश्यकता है, ताकि बड़े व्यापारी यहां आ-जा सकें। हवाई सेवा की कमी के कारण शहर के विकास और व्यवसाय को भारी नुकसान हो रहा है। यादव ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि हवाई सेवा के मामले में हो रहे विलंब से यह प्रतीत होता है कि राज्य सरकार इस मामले में गंभीर नहीं है और नहीं चाहती कि बिलासपुर भी महानगरों की तरह आगे बढ़े। यादव ने कहा कि यदि राज्य सरकार चाहती तो यह काम जल्द ही संभव हो सकता था। उन्होंने यह भी बताया कि इस विषय पर उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से सवाल पूछा है कि क्या वह बिलासपुर में सर्वसुविधायुक्त एयरपोर्ट बनाना चाहती है या नहीं। यादव ने यह भी कहा कि वर्तमान में बिलासपुर जंक्शन में संभाग के बड़े व्यापारी आते-जाते हैं, लेकिन एयरपोर्ट की कमी के कारण फ्लाइट सेवा की उपलब्धता नहीं है।