बिलासपुर

चर्च ऑफ़ ख्राईष्ट मे ” प्रभु भोज स्थापना दिवस ” की हुई आराधना

बिलासपुर। दुख भोग सप्ताह की संध्याकालीन आराधनाएं , सभी चर्चो में संचालित है । सदूकी, फरीसी, शास्त्री, महायाजक  एवं पूरनिये, यीशु मसीह को पकड़ने का षड्यंत्र रच रहे थे । यीशु के  शिष्य  यहूदा को उन्होंने 30 चांदी के सिक्के दिए , और उसने यीशु को पकड़वा दिया। सप्ताह भर मसीहियों ने यीशु पर हुए अन्याय, अत्याचार और दुखों पर मनन चिंतन कर रहे हैं। चर्च ऑफ़ ख्राईष्ट  सीएमडी चौक निर्वाचन प्राचीन समूह में पास्टर सुदेशपॉल के मार्गदर्शन में  गुरुवार संध्या 6 : 30 से 8 : 30  बजे तक   प्रभु भोज स्थापना पर्व की आराधना हुई। जिसका संचालन  –प्रवीण जैसल , बाइबल पठन रेनू अब्राहम , प्रार्थना में अगुवाई  एंजेलिना पॉल, शीबा लुईस, सालोमान सिंह , और माग्रेट पॉल ने किया। प्रभु भोज वितरण नॉर्मल हेनरी , अनूप लवंग  , सनी लुईस , दिनेश दास , और भेंट की सेवकाई  प्रिया जैसल, जेनिफर पॉल, प्रगति सिंह , और निवेदिता पॉल ने किया । पास्टर सुदेश पॉल ने अपने  उपदेश में आज के महत्व को वर्णित करते हुए बताया , कि  यीशु मसीह की यह हार्दिक इच्छा थी , कि दुःख उठाने से पहले अपने चेलों के साथ फसह का भोजन करूं, जब वह आपस में भोजन कर रहे थे , तो यीशु ने रोटी ली और आशीष मांगकर तोड़ी , फिर कटोरा लिया और कहां यह रोटी मेरी देह , एवं कटोरा मेरे लहू में नई वाचा है, जब कभी तुम इसमें से  खाओ और पियो तो मेरी मृत्यु को स्मरण किया करना। चर्च में प्रति रविवार इस विधि का पालन किया जाता है । इसे यीशु की  ” अंतिम ब्यारी ”  या ” लास्ट सपर ” भी कहते हैं ।  गुड फ्राइडे की आराधना  शुक्रवार दोपहर 12 : 00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक होगी । गुड फ्राइडे में यीशु के क्रूस पर से कह गए साथ वाणियो पर गहन चिंतन मनन किया जाएगा । सात वाणियों पर क्रमशः मुकेश पाल, अमित बहादुर , प्रीति वालेस, पास्टर शामुएल वालेस,  माग्रेट पॉल, एंजेलिना पॉल और पास्टर सुदेश पॉल द्वारा प्रकाश डाला जाएगा ।  पुनरुत्थान पर्व की आराधना रविवार 20 तारीख को सुबह बपतिस्मा कार्यक्रम से प्रारंभ होगी  । सुबह 10:00 बजे पुनरुत्थान पर्व की आराधना का संचालन  राकेश पॉल और उपदेश सीनियर पास्टर सुदेशपॉल द्वारा प्रचारित किया जाएगा   । प्रभु भोज वितरण अरविंद कुमार ,जेरल डेनियल, सुनील मसीह और अशोक दास  द्वारा किया जाएगा ।    
कार्यक्रम को सफल बनाने में सनी जॉन, सनी लुईस, शशांक दास , आयुष बाग, विवेक मसीह , राकेश पाल , विवेक पॉल , राहुल जॉन , अजय सिंह ,मनीष दास, सालोमान सिंह सीरिल  बी . दास, नवीन विलियम, बोल्डी कुमार , कुणाल कुमार , आशीष सिंह, नार्मन हेनरी, विक्टर मसीह, प्रमोद मसीह, आशीष वालेस , रक्षित रूपम बारा, एलबेस्टर एलिया, डेनियल परीक्षा, आदि का सराहनीय योगदान रहा ।
     17–04–2025               सीनियर पास्टर सुदेश पॉल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Breaking