बिलासपुर

प्रदेश पत्रकार यूनियन का वार्षिक सम्मेलन 25 अप्रैल को तैयारियां जोरो पर : जिलाध्यक्ष

बिलासपुर। प्रदेश पत्रकार यूनियन का  25 अप्रैल को बिलासपुर में ऐतिहासिक पत्रकार सम्मेलन होने जा रहा है प्रदेश पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सान्याल के दिशा निर्देश व  प्रदेश कार्यकारिणी के मार्गदर्शन में यह आयोजन बिलासपुर के  ईदगाह चौक स्थित  प्रेस क्लब भवन में  होना तय है। 25 अप्रैल के इस ऐतिहासिक सम्मेलन को मूर्त रूप देने जिला बिलासपुर के सभी  सदस्य व पदाधिकारी की अवि बिल्डकॉन कार्यालय  मे 20 अप्रेल को अति महत्वपूर्ण बैठक रखी गई थी। जिसमें पत्रकार सम्मेलन व सम्मान समारोह कार्यक्रम को कामयाब बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव व राज्य केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, मौजूद रहेंगे जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में बिलासपुर जिले के समस्त विधायक, सहित बिलासपुर की नवनिर्वाचित महापौर  का आगमन रहेगा, विक्रम का संचालन कर रहे  प्रदेश पत्रकार यूनियन के  बिलासपुर जिला अध्यक्ष शेख अब्दुल कलीम ने कार्यक्रम की जानकारी दी।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष शेख अब्दुल कलीम, अनीश कुमार गंधर्व , अलीम अंसारी अविनाश पटेल, सुन्दर दास मानिकपुरी, मनोज निषाद परमेश्वर दास  विजय साहू शेखर बैशवाडे, प्रदीप कुमार राय, अविनाश दास अंकुर तिवारी, महफूज आलम, दुलाल मुखर्जी मोहन मदवानी, अनुपम खरे साजिद हुसैन पावन मिरि बड़ी संख्या में जिला बिलासपुर के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Breaking