वक्फ बोर्ड की टीम ने आल मुस्लिम वेलफेयर की टीम को क्रिकेट में हराया,क्रिकेट का फाइनल रहा बिलासपुर संभाग के नाम

जगदलपुर। जगदलपुर के हाता मैदान में नशा मुक्ति को लेकर वृहद अभियान के तहत “नशा छोड़ो खेल चुनो” के नारे के साथ क्रिकेट और एथलेटिक्स का आयोजन किया जा रहा है। बस्तर संभाग के द्वारा ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन मुस्लिम प्रीमियर लीग सीजन 4 का विधिवत उद्घाटन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विधायक जगदलपुर किरण देव के हाथों हुआ।पहला मैच पत्रकार 11 और पुलिस 11 के बीच हुआ जिसे पुलिस 11 ने जीता। दूसरा मैच छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज साहब की कप्तानी में वक्फ बोर्ड 11 और ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन 11 के बीच हुआ जिसमें वक्फ बोर्ड 11 ने जीत हासिल की। दूसरे दिन ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन की चारों संभागों की टीमो के बीच मैच हुआ जिसमें फाइनल में बिलासपुर संभाग ने रायपुर संभाग की टीम को मात दिया। इसमें बिलासपुर संभाग के राजा मिर्जा को मेन ऑफ द मैच दिया गया। इसी तरह रायपुर संभाग के शाजिउर रशीद को बेस्ट विकेटकीपर ,बिलासपुर संभाग के शानू मिर्ज़ा को बेस्ट बैट्समैन ऑफ द सीरीज और बिलासपुर संभाग के ही तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम को बेस्ट बॉलर ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया। इस आयोजन से क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह का माहौल है।