खेल

क्रिकेट संघ बिलासपुर की बिलासपुर ब्लू अंडर 19 टीम घोषित

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के निर्देशानुसार क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा आधारशीला विद्या मंदिर स्कूल कोनी में 10 नवंबर को अंडर 19 ट्रायल लिया गया था ,जिसमें 104 खिलाड़ियों ने भाग लिए थे।क्रिकेट संघ बिलासपुर के चयनकर्ता रितेश शुक्ला , दिलीप सिंह,प्रवीण सिंह, और सुशांत शुक्ला,   द्वारा खिलाड़ियों के बल्लेबाजी गेंदबाज़ी, फिल्डिंग और फिटनेस को देखते हुए संभावित खिलाड़ियों का चयन किया गया । उसके बाद चयनित खिलाड़ियों कैंप लगाया गया।और जिसमें खिलाड़ियों का फीटनेश कराया गया , खिलाड़ियों के फिल्डिंग में काम किया गया और उसके कुल 4 सलेक्शन मैच कराया गया और खिलाड़ियों के प्रर्दशन को अच्छे से देखकर उनकी बारीकियों को देखते हुए ही बिलासपुर खिलाड़ियों का का चयन अंडर 19 प्लेट ग्रुप  इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता के लिए  टीम का चयन किया गया।अंडर 19 के चयनित खिलाड़ी इस प्रकार है:- रिषभ शर्मा को बिलासपुर टीम के कप्तान बनाया गया है इसके अलावा विग्नेश गिरी,  समर्पित राज एंड्रयूज, आर्यन जायसवाल, अनुज चंद्रा, अयान उपाध्याय, कासिम मोहम्मद, यमन साहू, विशेष सिंह, उत्कृष्ट तिवारी,  आकशदीप सिंह, वरुण प्रजापति, जयंत यादव, ललित सोनकर, प्रवीण सिंह मरावी और सिद्धांत सिंह है । बिलासपुर अंडर 19 टीम के कोच सुशांत शुक्ला  हैं।छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा दिनांक 24 नवंबर से 8 दिसंबर 2024 तक अंडर 19  इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप  क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा यह प्रतियोगिता के सभी मैचेस तीन दिवसीय  होगा। अंडर 19 प्लेट ग्रुप में  प्रतियोगिता के लिए 4 ग्रुप बनाया गया है ग्रुप ए ,  ग्रुप बी, ग्रुप सी और ग्रुप डी है। जिसमें बिलासपुर ग्रुप c में है ।बिलासपुर के आलावा में कवर्धा,  दुर्ग और रायगढ़ है।बिलासपुर ब्लू अपना  पहला तीन दिवसीय मैच 24 नवंबर को  रायगढ़ के मध्य खेला जाएगा । दूसरा मैच कवर्धा  के मध्य 28 नवंबर को और तीसरा मैच दो दिसंबर को दुर्ग के मध्य खेलने उतरेगी।बिलासपुर अपना सभी लीग मैच कल्याण कॉलेज भिलाई के मैदान में खेला जाएगा ।
सभी खिलाड़ी 23 नवंबर  को बिलासपुर से भिलाई की ओर रवाना होंगे।यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Breaking