खेल

अनुज चंद्रा की शानदार गेंदबाजी के बदौलत रायगढ़ 173 रन में सिमटी

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-19 प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आज दिनांक 24 नवंबर से प्रारंभ हुआ है । जिसमें बिलासपुर ने आज अपना पहला मैच भिलाई के कल्याण कॉलेज में रायगढ़ के मध्य खेलने उतरी । रायगढ़ के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 75.01 ओवर में 173 बना कर पूरी टीम आउट हो गई। रायगढ़ की ओर से बल्लेबाजी करते हुए प्रसिद्ध पांडे ने 54 रन आयुष भगत ने 38 रन और सक्षम चौबे ने 34 रनों का योगदान दिया।बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनुज चंद्रा ने सबसे अधिक चार विकेट उत्कृष्ट तिवारी ने तीन विकेट और मोहम्मद कासिम ने दो विकेट प्राप्त किया । इसके पश्चात बिलासपुर ने अपनी पहली पारी खेलते हुए पहले दिन का खेल खत्म होते तक 15 ओवर में तीन विकेट होकर 59 रन बना लिए हैं । बिलासपुर की ओर से सबसे अधिक विशेष सिंह ने 43 रन का योगदान दिया जयंत यादव ने 11 रन बनाए ।पहले दिन की समाप्ति पर अनुज चंद्र और समर्पित राज एंड्रयूज नाबाद खेल रहे हैं । रायगढ़ की ओर से गेंदबाजी करते हुए सक्षम चौबे दो विकेट अंशुल सिंह एक विकेट प्राप्त किए हैं।मैच के निर्णायक सुनील डरसेना और आशुतोष जाधव, स्कोरर विनोद देवघरे और आयुश ठाकुर, ऑब्जर्वर दलजीत सिंह सिडाना है।
बिलासपुर टीम के कोच सुशांत शुक्ला है। कल दिनांक 25 नवंबर को दूसरे दिन का खेल खेला जाएगा। यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल द्वारा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Breaking