क्राइम

चेतना अभियान के तहत आत्मानंद स्कूल सकरी में आयोजित की गई साइबर की पाठशाला

बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह के निर्देशन में बिलासपुर में चलाए जा रहे “चेतना अभियान” के तारतम्य में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमती अर्चना झा द्वारा महिला संबंधी अपराध,  साईबर अपराध, नशा से दूर रहने तथा यातायात नियमो के संबंध में स्कूली छात्र/छात्राओ की दी गई जानकारी बिलासपुर पुलिस द्वारा लगातार लोगो को किया जा रहा है  जागरूकवरण- बिलासपुर पुलिस  द्वारा “चेतना अभियान’’ के तहत लगातार लोगो को नशे के विरूद्ध जागरूक करने,सडक सुरक्षा से संबंधित जानकारी, महिला संबंधी अपराध एवं साईबर संबंधी अपराधो से बचाव के सम्बंध में लोगो को लगातार जागरूक किया जा रहा है।  इस अभियान के तहत बुधवार को  थाना सकरी क्षेत्र के शासकीय आत्मानंद स्कूल सकरी में साईबर की पाठशाला का आयोजन किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमती अर्चना झा के द्वारा स्कूल में पढने वाले छात्र छात्राओ, शिक्षको एवं अन्य स्टाफ को साईबर अपराध, महिला संबंधी अपराध एवं यातायात नियमो तथा नशा से होने वालो अपराधो के संबंध में सूक्ष्मता से जानकारी दी गई तथा छात्रो को यह भी समझाईश् दी गई कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी व्यक्तिगत जानकारी नही देवे,  मोबाईल् मे आए किसी भी लिंक को बिना जानकारी के ओपन नही करे तथा मोबाईल में आए ओटीपी को  किसी अन्य व्यक्ति को न बताए तथा नशा से दूर रहने समझाईश दी गई, साईबर की पाठशाला में दीनबंधु हेल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष दीन दयाल साहू, डॉ सर्वेश वर्मा (डिवाइन हुमैनिटी), रूपेश यादव, श्रुति केशरवानी, दीपक यादव, नितीश, संदीप, स्कूल प्रिंसिपल संध्या द्विवेदी, रामा सोनी जी एवं शिक्षकगण  एवं छात्र छात्राए , थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र अनंत एवं थाना सकरी स्टाफ उपस्थित रहे स्कूल प्रबंधन द्वारा बिलासपुर पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे साईबर पाठशाला की विशेष सराहना की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Breaking