छत्तीसगढ़बिलासपुर

जन नेता त्रिलोक श्रीवास बेलतरा विधानसभा के दर्जनों ग्रामों में काली पूजन कार्यक्रम में हुए शामिल

बिलासपुर।बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी -प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ,मार्गदर्शक -जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र.1, बिलासपुर / पार्षद -वार्ड क्रमांक 68 नगर निगम बिलासपुर, बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों ग्राम सेमरताल, गतौरी,नहरी भाटा, भूरीभाटा, जलसों अकलतरी भराड़ी परसदा,पौसरा सहित दर्जनों ग्रामों में आयोजित मां काली पूजन महोत्सव में अपनी सहयोगियों जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र पांडे, सतीश धीवर, हरीश वर्मा अमित राव मराठा आयुष सिंह राज ,कौशल श्रीवास्तव, चरण सिंह राज, जितेंद्र शर्मा, हर्ष कश्यप राहुल श्रीवास के साथ सम्मिलित हुए ।

इस अवसर पर त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने उपस्थित जनों को मां काली पूजन उत्सव की बधाइयां दिए एवं इसी प्रकार से आंचल में धार्मिक सामाजिक सांस्कृतिक आयोजन कर समरसता एकता का वातावरण बनाए रखने की अपील किया। इस अवसर पर जगह-जगह त्रिलोक चंद्र श्रीवास एवं अन्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। सुबह 4:00 बजे तक त्रिलोक श्रीवास उक्त स्थान पर पहुंचते रहे । क्षेत्र के सैकड़ो लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाए।

इस अवसर पर प्रत्येक स्थान पर आयोजित कार्यक्रम को त्रिलोक श्रीवास सुरेंद्र पांडे हरीश वर्मा आदि जन्म में संबोधित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वीरेंद्र सूर्यवंशी मुकेश खरे लक्ष्मण साहू उत्तम साहू लोकनाथ यादव नानू ध्रुव सुरेश यादव पवन सिंह रवि सूर्यवंशी चंद्रप्रकाश केसरवानी नंदकिशोर ध्रुव नंदकुमार ध्रुव राजाराम, राधे लाल सूर्यवंशी, प्रदीप ठाकुर अभिमन्यु फलेस राजकुमार सुभाष गढ़वाल भiगवत सिंह ठाकुर पार्थ कुमार सहित हजारों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Breaking