फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में सोसाइटी प्रीमियर लीग रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

बिलासपुर/फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में सोसाइटी प्रीमियर लीग रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता आज से प्रारंभ हुआ।जिसमे पहले दिन चार मैच खेले गए। सिख समाज तथा बंगाली समाज की टीम ने अपना पहला मैच जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया। उद्घाटन मैच तेलुगु समाज व बंगाली समाज के बीच खेला गया।जिसमें बंगाली समाज की टीम ने शानदार गेंदबाजी तथा बल्लेबाजी करते हुए तेलुगू समाज को पांच विकेट से हराया।फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया ने आज के उद्घाटन अवसर पर अतिथियों का पुष्प गुच्छ से सम्मान किया। आज उद्घाटन बंगाली समाज की टीम ने जीता। दूसरा मैच प्रिंस भाटिया की अगुवाई वाली सिख समाज की टीम ने 79 रन से अपना पहला मैच जीत कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया है।उद्घाटन मैच के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम के अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने दोनों टीमों के बीच टास की प्रक्रिया कराई। तेलगु समाज ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित सात ओवर के पहले ही तेलगु समाज की टीम 43 रन बनाकर आल आउट हो गई । बंगाली समाज की टीम ने 44 रन के लक्ष्य को पूरा करते हुए निर्धारित 7 ओवर के पहले ही बंगाली समाज टीम ने केवल एक विकेट खोकर इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और 6 विकेट से तेलुगु समाज को हराकर उद्घाटन मैच जीत लिया । बंगाली समाज के अंकुर को मैन आफ द मैच मैच पुरस्कार दिया गया।दूसरा मैच सिख समाज के दो टीमों के बीच खेला गया। सिख समाज ए ने टास जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया और सर्वाधिक 133 रन बनाकर विरोधी टीम को 53 रन में ही समेट दिया। और 79 रन से अपना पहला मैच जीत लिया। सोसाइटी प्रीमियर लीग सीजन 5 के शुभारंभ अवसर पर फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ से सम्मानित करते हुए कहा कि फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी के द्वारा क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए पिछले 4 साल से बिलासपुर के सभी समाज को जोड़ने के लिए सोसाइटी प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में 32 समाज की टीम हिस्सा ले रही हैं।आज के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजकुमार क्षेत्रपाल, पार्षद शहजादी कुरैशी, पूर्व पार्षद वी रामा राव, प्रेस क्लब अध्यक्ष इरशाद अली, गजेंद्र श्रीवास्तव, सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह से प्रिंस भाटिया ने सम्मानित किया।दूसरा मैच सिख समाज की दो टीमों के बीच खेला गया। इस क्वालीफाई मैच में सिख समाज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 7 ओवर में तीन विकेट खोकर 133 रन बनाएं और विरोधी टीम को 134 रन का लक्ष्य दिया। विरोधी टीम 53 रन पर ढेर हो गई। मेन आफ द मैच का पुरस्कार आर्यन भाटिया को दिया गया। आर्यन भाटिया ने सर्वाधिक 38 बनाए और दो विकेट चटकाए।तीसरा मैच अग्रवाल समाज तथा सतनामी समाज के बीच खेला गया व चौथा मैच सुदर्शन समाज तथा कश्यप समाज के बीच खेला गया।इस मैच में अतिथि के रूप में मोती थारवानी, नीरज माखीजा, नासिर खान, अमित राय, चुट्टू अवस्थी, अनुग्रह मिश्रा, गजेंद्र श्रीवास्तव , शेरू असलम, अनस खोखर ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया तथा दोनों टीमों के बीच टास कराया।इस दौरान प्रमुख रूप से समीर अहमद, लक्की मिश्रा,तौसीफ़ खान , आदित्य भोई,अख्तर खान, देव रुदाकर, मोहम्मद अजहरूद्दीन, आशीष भारद्वाज एवं काफी संख्या में क्रिकेट प्रेमी साथ ही विभिन्न समाजों के अध्यक्ष भी उपस्थित रहें।