स्वास्थ्य

सिम्स के माइक्रोबायोलाजी विभाग में होने वाले टेस्टों की संख्या में दोगुना वृद्धि : छात्रो ने राज्य स्तरीय माइक्रोबायोलॉजी क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान किया प्राप्त

बिलासपुर/वर्तमान समय में माइक्रोबायोलॉजी विभाग, सिम्स, बिलासपुर, छ.ग. में बैक्टीरियोंलॉजी, पैरासाईटोलॉजी माइकोलॉजी एवं सिरोलॉजी लैब में होने वाले टेस्टों की संख्या में दो गुना वृद्धि हो होने उपरांत भी सुगमता से संचालन किया जा रहा है। साथ ही साथ हास्पीटल इनफेक्शन सर्विलेंस की जांच भी की जा रही है। जिसमें ओ.टी., आई.सी.यू., डायलिसिस यूनिट एवं वाटर सर्विलेंस की जांच सुगमता से चलायी जा रही है। सिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग अंतर्गत संचालित वायरोलॉजी लैब को केन्द्र सरकार द्वारा व्ही.आर.डी.एल. लैब बनाया गया है। जो की हमारे राज्य में सिर्फ 06 संस्थानों को बनाया गया है।
माइक्रोबायोलॉजी विभाग अंतर्गत संचालित वायरोलॉजी लैब में कोरोना की जांच के अलावा व्ही.आर. डी.एल. लैब बनाये जाने उपरांत स्वाईन फ्लू, हेपेटाईटिस वायरल लोड, डेन्गू एलाईसा एव चिकुन गुनिया, जापनिस एनसिफेलाईटिस, हेपेटाईटिस बी. एवं सी. की एलाईसा जांच भी उपलब्ध करायी जा रही है।जल्द ही विभाग द्वारा एच.पी.व्ही. एवं रोटा वायरस की जांच की शुरूवात भी की जानी है। जिससे जिले एवं जिले के आस-पास के महिला एवं शिशु मरीजों को जांच हेतु अन्य महा नगरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। ई.क्यू.ए.एस. (एक्सटर्नल क्वालिटी असेसमेंट स्कीम) प्रोग्राम के अंतर्गत सिम्स माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा विभाग में किए जाने वाले टेस्टों में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करता है। जिससे की विभाग में होने वाले जांचों की गुणवत्ता का पता चलता है।माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा समय-समय पद कई वर्कशाप, सी.एम.ई. एवं स्टेट लेवल कांफ्रेंस कराये गये है। जिससे जिले, राज्य एवं देश के चिकित्सकों को नई जानकारियां उपलब्ध करायी गई है। एवं राज्य के मेडिकल छात्रों को से जुड़ी नई जानकारी प्राप्त हुई है एवं 19 नवम्बर 2024 को विभाग द्वारा 01 दिवसीय सी.एम.ई. का आयोजन किया जा रहा है। एन्टी माइक्रोबियल रेजिस्टेन्स सप्ताह मनाया जायेगा। जिसके अंतर्गत सप्ताह के प्रत्येक दिवस में अलग-अलग जागरूकता कार्यक्रम किया जाना प्रस्तावित है। जिससे उनहें निकट भविष्य में मरीजों को लाभ पहुंचाने में सहायता होगी।सिम्स माइक्रोबायोलॉजी विभाग की पी.जी. एवं यू.जी. के छात्रो ने राज्य स्तरीय माइक्रोबयोलॉजी क्वीज प्रतियोगिता 2024 में प्रथम स्थान प्राप्त कर विभाग एवं संस्थान को गौरांवित किया।उपरोक्त जानकारी डॉ. रेखा बारापात्रे, विभागाध्यक्ष, माइक्रोबायोलॉजी विभाग, सिम्स, बिलासपुर, छ.ग. के द्वारा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Breaking