फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी सोसायटी प्रीमियर लीग सीजन -5 : दूसरे दिन खेले गए 5 मैच,मुस्लिम, सोनी , वस्त्रकार और मनिहार समाज ने जीते अपने – अपने मैच


बिलासपुर/ फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आयोजित सोसायटी प्रीमियर लीग रात्रि कालीन फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन -5 के दूसरे दिन 10 समाजों के खिलाड़ी मैदान में उतरे। मुस्लिम समाज ,सोनी समाज, वस्त्रकार तथा मनिहार समाज ने अपने-अपने मैच जीतते हुए अगले चक्र में प्रवेश कर लिया है। आज पांच मैच खेले गए। पहला मैच मुस्लिम समाज तथा साहू समाज के बीच खेला गया। पहला मैच मुस्लिम समाज 19 रन से जीता । दूसरे रोमांचक मैच में सोनी समाज की टीम ने यादव समाज को दो विकेट से हराया। तीसरे मैच में मनिहार समाज की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए यदुवंशी समाज को पराजित किया। चौथे मैच में वस्त्रकार समाज ने मेमन जमात को हराया । पहला मैच में मुस्लिम समाज ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 7 ओवर में 5 विकेट खोकर 79 रन बनाए। साहू समाज के खिलाड़ी केवल 61 रन में सात ओवर के एक गेंद पहले ही ऑल आउट हो गई और और मुस्लिम समाज की टीम ने अपना पहला मैच 19 रन से जीत लिया है और अगले चक्र में प्रवेश किया। दूसरा मैच यादव समाज तथा सोनी समाज के बीच खेला गया। यादव समाज ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 7 ओवर में 5 विकेट खोकर 70 रन बनाए। सोनी समाज के खिलाड़ी ने 4 विकेट खोकर आखिरी गेंद में छक्का लगाकर 71 रन का लक्ष्य पूरा कर लिया और मैंच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया। तीसरा मैच यदुवंशी समाज तथा मनिहार समाज के बीच रोमांचक मैच खेला गया। यदुवंशी समाज ने टास जीता पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 7 ओवर में 108 रन बनाए। मनिहार समाज ने 109 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक गेंद पहले ही छक्का लगाकर मैच को अपने पक्ष में करते हुए तीन विकेट से जीत लिया। चौथा मैच मेमन समाज तथा वस्त्रकार समाज के बीच खेला गया। मेमन समाज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 7 ओवर में 88 रन बनाए। वस्त्रकार समाज के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छठवें ओवर में 89 रन के लक्ष्य को पूरा करते हुए आसान जीत दर्ज कर अपने चक्र में प्रवेश कर लिया ।
पांचवां मैच सिंधी समाज तथा आदिवासी समाज के बीच खेला गया।
आज दूसरे दिन के मैच में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए शहर के जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न समाज के प्रमुख जन पहुंचे। नगर निगम के उपायुक्त खजांची कुमार, पार्षद कृष्णा रजक , जुगल गोयल, लक्ष्मी यादव, सीमा धितेश,विजय वर्मा, पुष्पेंद्र साहू, सीमा पांडे,भुट्टो राज, रवि त्रिपाठी, सैय्यद जहिर आगा साहब ,रामपुरी गोस्वामी, चंचल सलूजा, गजेंद्र श्रीवास्तव ,मोती थारवानी, दिनेश देवांगन , अजय तोलानी ,सौरभ सक्सेना , राजा अवस्थी,आदित्य पांडे, अखिलेश गुप्ता, शेरू असलम,अतुल सिंह ,प्रकाश सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। आयोजन समिति के प्रिंस भाटिया ने अतिथियों का स्वागत किया। विभिन्न समाजों के प्रमुख भी अपनी-अपने टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए पहुंचे ।
जानू, बंटी, नंदू व अल्फरान मैन ऑफ़ द मैच
पहले मैच में मुस्लिम समाज के सर्वाधिक 44 रन बनाने वाले जानू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दूसरे मैच में बंटी लाल मैन ऑफ़ द मैच रहे। इन्होंने अपनी टीम को 35 रन का योगदान दिया। तीसरे मैच में मनिहार समाज के अल्फरान कुरैशी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया इन्होंने अपने टीम के लिए 35 रन बनाएं। वस्त्रकार समाज के नंदू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। उन्हें भी सर्वाधिक रन बटोरे।
आज के मैच में अंपायर के रूप में अबरार अली, अजय चंद्राकर, आदित्य कौशिक, मानस अग्निहोत्री की भूमिका रही। आज के मेचों का आंखों देख हाल कृष्णा तिवारी तथा अलीम ने बताया।