खेल

फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी सोसायटी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता : ब्राह्मण और ठाकुर समाज  की एकतरफा जीत, रोमांचक मैच में सोनकर समाज की टीम जीती

बिलासपुर/ फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में सोसायटी प्रीमियर लीग सीजन 5 में आज तीसरे दिन 5 मैच खेले गए।  ब्राह्मण ठाकुर समाज की टीम  को आज एक तरफा जीत मिली ‌ पहला मैच ब्राह्मण और धूरी समाज के बीच खेला गया जिसमें ब्राह्मण समाज ने 72 रनों से आसान जीत दर्ज की है। दूसरे मैच में ठाकुर समाज ने महज दो ओवर में ही जीत हासिल करली। तीसरे रोमांचक  मैच में सोनकर समाज की टीम ने बंगाली समाज को हराया। चौथे मैच में मोना पंजाबी समाज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मराठा समाज को 69 रन का लक्ष्य दिया है।
आज के प्रतियोगिता के  अतिथियों का फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया ने स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में अतिथि गण  संजय यादव,, संदीप बाजपेई, त्रिभुवन सिंह,आलोक सिंह ठाकुर, मनोज मिश्रा, रिंकू मित्रा, विभाकर सिंह,राजेंद्र भंडारी, तैयब हुसैन,  विजय यादव,अरविंद भानुसाली ,पवन वाधवानी, ललित पुजारा, अविनाश सेठी ,मनीष श्रीवास्तव ,चरणजीत गंभीर, अमर चौधरी, बंटी सोथलिया ,ब्रह्मदेव ठाकुर ,जीतू भाई , रशिद बक्स ,राहुल साहू ,बलजीत खनूजा, सुबोध केसरी रततु मिश्रा ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। स्कोरिंग की भूमिका आर के राव निभा रहे। मैच का आंखों देखा हाल कृष्णा तिवारी बता रहे। प्रतियोगिता के तीसरे दिन पहला मैच ब्राह्मण समाज तथा धुरी समाज के बीच खेला गया। टास जीतकर ब्राह्मण समाज ने पहले बल्लेबाजी की और 107 रन बनाए । धुरी समाज को 108 रन का लक्ष्य दिया। लेकिन धुरी समाज की टीम 35 रन में ही सिमट गई और ब्राह्मण समाज की टीम अपना पहला मैच 72 रनो जीत दर्ज की है। दूसरा मैच दूसरा मैच गुजराती और ठाकुर समाज के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजराती समाज  के खिलाड़ी सिर्फ चार ओवर ही मैच खेल पाए और 22 रन में ही पूरी टीम आल आउट हो गई। ठाकुर समाज ने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद में छक्का मार कर 28 रन बनाए और अपना मैच आसानी से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ठाकुर समाज के  विशाल को दिया गया। तीसरा मैच सोनकर और बंगाली समाज के बीच हुआ। जिसमें बंगाली समाज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित सात ओवर में 79 रन बनाए। सोनकर समाज की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए  80 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए 6.1 ओवर में ही जीत हासिल कर ली और अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। चौथा मैच मोना पंजाबी और मराठा समाज के बीच खेला गया । मोना पंजाबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 7 ओवर में 68 रन बनाए। मराठा समाज 69 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही है।  पांचवा मैच जैन समाज तथा केवट समाज के बीच खेला गया।

प्रियांशु और मालिक राम का हुआ सम्मान

धुरी समाज के दो खिलाड़ी प्रियांशु और मालिक राम ऐसे हैं जो खेल के क्षेत्र में स्पेशल है,  दिव्यांग है और सोसायटी प्रीमियर लीग मैच में अपने समाज को खेल के क्षेत्र में स्थान दिलाने के लिए  क्रिकेट मैदान में उतरे हैं।  अतिथियों के  द्वारा दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष प्रिंस भाटिया ने समाज की तारीफ करते हुए घोषणा की है कि जब-जब सोसायटी प्रीमियर लीग के आयोजन में धुरी समाज  जब इन दोनों स्पेशल खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेंगी । इस आयोजन में  समाज की टीम से प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा। आज प्रिंस भाटिया ने सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया ‌ । प्रियांशु धुरी और मालिक राम,5 साल से दोनों खिलाड़ी यहां अपना प्रदर्शन कर रहे हैं। मालिक राम ऑलराउंडर है बल्लेबाजी तथा गेंदबाजी  दोनों सर्वश्रेष्ठ है। और प्रियांशु ने अच्छी बल्लेबाजी की।

अंशुल विशाल और रजत मैन ऑफ द मैच रहे

पहले मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ब्राह्मण समाज के अंशुल मिश्रा को दिया गया है जिन्होंने 35 रन बनाए। दूसरे मैच में  मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ठाकुर समाज के विशाल को दिया गया। तीसरे मैच में सोनकर समाज के रजत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Breaking