बिलासपुर जिले के पदक प्राप्त राष्ट्रीय खिलाड़ियों से विधायक अमर अग्रवाल व कुलपति वाजपेई ने की मुलाकात दी बधाई


बिलासपुर/बिलासपुर जिले के पदक प्राप्त राष्ट्रीय खिलाड़ियों से नगर विधायक अमर अग्रवाल एवं अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी के कुलपति ए.डी.एम.वाजपेई ने की मुलाकात एवं बधाई शुभकामनाएं दी। 31 वी ऑल इंडिया पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप पंजाब में और वेस्ट जोन पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता कोरबा में आयोजित की गई थी।इस दोनों राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में बिलासपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और पदक जीते। इसमें कुमारी मेघा भगत ,सरला हेंब्रम, जयेश पंजवानी, रोशन दुबे, प्रियांशु मानिकपुरी, वीरेंद्र सांवरा ,हर्ष अग्रवाल ,अक्षत वर्मा पदक विजेता रहे.छत्तीसगढ़ टीम के कोच अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं गंगाश्री जिम के डायरेक्टर उत्तम कुमार साहू के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने यह सफलता हासिल की है। कुमारी मेघा भगत, जयेश पंजवानी और उत्तम कुमार साहू का चयन एशियाई पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप जो कि दुबई में आयोजित होने वाली है, के लिए चयनित हो चुके हैं।आशाएं और उम्मीदें हैं कि तीनों खिलाड़ी अपना बेहतर अंतरराष्ट्रीय स्तर में करेंगे।राष्ट्रीय चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के बाद बिलासपुर के यह खिलाड़ी वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता अजीत सिंह भोगल के नेतृत्व में नगर विधायक अमर अग्रवाल से आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचे थे इस अवसर पर अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलपति ए.डी.एन.वाजपेई ने भी खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद दिया एवं शुभकामनाएं दी।