फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी,सोसाइटी प्रीमियर लीग सीजन 5 : सुदर्शन समाज, ठाकुर और सिख समाज की शानदार जीत अगले चक्र में किया प्रवेश


बिलासपुर/ फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी खेल मैदान में सोसाइटी प्रीमियर लीग सीजन- 5 के चौथे दिन 5 मैच खेले गए। पहला मैच सुदर्शन समाज तथा मनिहार समाज के बीच खेला गया। सुदर्शन समाज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 29 रनों से मैच जीत लिया। दूसरे मैच में ठाकुर समाज की टीम ने आसान जीत दर्ज करते हुए गोंड समाज को हराया। तीसरा मैच में सिख समाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अगले चक्र में प्रवेश कर लिया है सिख समाज की ओर से आगम ओरा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। 22 दिसंबर को फाइनल मैच एवं पुरस्कार वितरण होगा पहले दो सेमीफाइनल होंगे और उसके बाद फाइनल मैच एवं पुरस्कार वितरण किया जाएगा ।आज के प्रतियोगिता के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह,राजेंद्र जयसवाल, अनुज शर्मा, त्रिलोक श्रीवास ,डीएसपी ट्रैफिक संजय साहू, थाना प्रभारी जेपी गुप्ता , पार्षद अजय यादव, रामा बघेल,,मार्गेट बेंजामिन, स्वप्निल शुक्ला ,धर्मेश शर्मा, साई भास्कर, अशोक भंडारी, टुकेश सिंह, अमित सिंह, सुरेंद्र छाबड़ा, शेख निजामुद्दीन, वीरेंद्र गहवई शिबू भाई, मैं खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष प्रिंस भाटिया ने अतिथियों को सम्मानित किया। आज का पहला मैच सुदर्शन समाज तथा मनिहार समाज के बीच खेला गया। सुदर्शन समाज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित सातों हर में 7 ओवर में 96 रन बनाएं और मनिहार समाज को 97 रन का लक्ष्य दिया। मनिहार समाज की टीम निर्धारित सात ओवर में केवल 67 रन हीं बना सकी और सुदर्शन समाज ने मैच 29 रनों से जीत लिया । आज का दूसरा मैच ठाकुर समाज तथा गोंड समाज के टीम के बीच खेला गया । गोंड समाज ने टास जीता और पहले ठाकुर समाज को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। ठाकुर समाज ने निर्धारित सात ओवर में 93रन बनाए। गोड समाज 4.2 ओवर में ढेर हो गई। सिर्फ 25 रन ही बना पाई और ठाकुर समाज ने यह मैच 68 रनों से एक तरफ जीत हासिल कर ली। तीसरा मैच सिख समाज तथा जैन समाज की टीम के बीच खेला गया। सिख समाज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रन बनाएं और जैन समाज की टीम 50 रनों में ही सिमट गई और इस तरह सिख समाज ने जैन समाज की टीम पर आसान जीत दर्ज करते हुए अगले चक्र में प्रवेश कर लिया है। वही सुदर्शन समाज की टीम ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। चौथा मैच क्रिश्चियन समाज तथा देवांगन समाज की टीम के बीच खेला गया
कुणाल, विशाल, आगम को मिला मैन ऑफ द मैच
आज के पहले मैच में सुदर्शन समाज के कुणाल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया इन्होंने अपनी टीम के लिए 35 रन बटोरे। दूसरे मैच में ठाकुर समाज के विशाल राणा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। तीसरे मैच में सिख समाज के आगाम ओरा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
नगर निगम और प्रेस क्लब के बीच हुआ सद्भावना मैच, एक विकेट से जीती निगम की टीम
फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी खेल मैदान में बिलासपुर नगर निगम तथा प्रेस क्लब के बीच आज सद्भावना मैच खेला गया। प्रेस क्लब की टीम ने पहले बल्लेबाजी की निर्धारित सात ओवर में 88 रन बनाए और नगर निगम को 89 रन का लक्ष्य दिया नगर निगम के खिलाड़ियों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए रोमांचक बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट से यह मैच प्रेस क्लब से जीत लिया। आखिरी गेद में दो रनों की जरूरत थी और निगम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।नगर निगम की ओर से जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप ने खेल का प्रदर्शन किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार निगम के यदु को प्रदान किया गया सद्भावना मैच में सभी खिलाड़ियों का एकेडमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया ने आभार जताया । प्रेस क्लब अध्यक्ष इरशाद अली भी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने पहुंचे थे।