खेल

फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी सोसाइटी प्रीमियर लीग सीजन 5 : सोनी,सिंधी व ब्राह्मण समाज के टीम की एकतरफा जीत, क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

बिलासपुर/  फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी खेल मैदान में चल रहे सोसाइटी प्रीमियर लीग सीजन- 5 में पांचवें दिन 5 मैच खेले गए। पहले मैच में सिंधी समाज ने मोना पंजाबी समाज की टीम को हराकर आसानी से सात विकेट से अपना मैच जीत लिया। दूसरे मैच में सोनी समाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वस्त्रकार समाज को 22 रन मे समेट दिया और आसान मैच जीत लिया। यह दोनों टीमों ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।  तीसरा मैच ब्राह्मण और अग्रवाल समाज के टीम के बीच खेला गया। जिसमें ब्राह्मण समाज  ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 34 रनों से यह हमें जीत लिया  और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। आज की प्रतियोगिता में गुरमीत सिंह भाटिया ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। फाउंडेशन क्रिकेट खेल मैदान में सोसाइटी प्रीमियर लीग में आज अतिथि के रूप में आज उमेश चंद्र कुमार ,रुपिन खंडूजा ,मनजीत सिंह अरोरा ,बृजेंद्र शुक्ला प्रितपाल वाली, भूपेंद्र सिंह ठाकुर अरविंद शुक्ला, महेंद्र गंगोत्री पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश बाजपेई, सुरेंद्र गुंबर,विजय चुगानी, राजेंद्रशुक्ला, जवाहर सराफ, मतीन सिद्दीकी, विशंभर गुलहरे, प्रिय दुबे, गौरव तिवारी बिल्लू मिश्रा आशीष मौर्य, सजू ठाकुर ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए  परिचय प्राप्त किया। फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष प्रिंस भटिया ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। आज का पहला मैच सिंधी मोना पंजाबी के टीम के बीच हुआ। मोना पंजाबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48 रन बनाए। सिंधी समाज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आसानी से बिना विकेट खोए 7विकेट से मैच जीत लिया। तीसरा मैच  ब्राह्मण समाज तथा अग्रवाल समाज के बीच खेलें गए मैच में ब्राह्मण समाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अग्रवाल समाज को 34 रनों से हरा दिया। बल्ले बल्लेबाजी करते हुए ब्राह्मण समाज ने 55 रन बनाएं। और अग्रवाल समाज को 56 रनों को लक्ष्य दिया था लेकिन अग्रवाल समाज 21 रनों में ही ढेर  हो गई। और ब्राह्मण समाज में 34 रनों से मैच जीत लिया। कल से क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे। 22 दिसंबर को प्रतियोगिता का फाइनल मैच होगा। पहले दो सेमीफाइनल मैच होंगे और फाइनल मैच के बाद पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

सचिन, अरुण तथा  आशीष को मिला मैन ऑफ द मैच

सोसाइटी प्रीमियर लीग सीजन 5 में आज सिंधी समाज के सचिन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया जिन्होंने चार महत्वपूर्ण विकेट लिए। सोनी समाज की टीम के अरुण को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। ब्राह्मण समाज के आशीष को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। तीसरे मैच में  ब्राह्मण समाज ने अग्रवाल समाज को हराकर एक तरफा जीत हासिल की। और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

नागरिक  इलेवन के  खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया

फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में नागरिक इलेवन की दो टीमों के बीच मैच हुआ जिसमें  शहर के जनप्रतिनिधि ने मैदान में अपने जलवे दिखाए। दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें तौसीफ की टीम ने 105 रन बनाकर जीत हासिल की।  राकेश शर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। आज दोनों टीमों में राजकुमार तिवारी, राकेश शर्मा ,तैयब हुसैन, तौसीफ, नवदीप, अखिलेश गुप्ता ,राहुल, जावेद एक टीम में थे तथा दूसरी टीम में आशुतोष शर्मा ,अरविंद शुक्ला निलेश माडेवार, राजा अवस्थी, लकी मिश्रा, रत्तू मिश्रा तथा रसीद बक्श मैदान में उतरे। दूसरी टीम  केवल 50 रन ही बना सकी। सौहार्दपूर्ण वातावरण में दोनों टीमों के बीच मैच खेला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Breaking