सिम्स के मेडिकल स्टूडेंट अब फर्स्ट ईयर से सीखेंगे इंजेक्शन लगाना व ईसीजी करना,थर्ड फ्लोर में नववर्ष से स्क्लि लैब की होगी शुरुआत


बिलासपुर/ सिम्स मेडिकल कॉलेज के फस्र्ट ईयर के छात्रों के लिए स्किल लैब की शुरूआत की जा रही है। जहां मेडिकल छात्र कौशल दक्षता लैब में पढ़ाई के साथ-साथ प्रैक्टिकल भी कर सकेंगे।जिसमें एमबीबीएस के छात्रों को इंजेक्शन लगाने,पेशाब नली में पाइप लगाना,ईसीजी,सीपीआर सहित विभिन्न जांच व संबंधित इलाज म ेंपढ़ाई के साथ-साथ सीख सकेंगे। सिम्स मेडिकल कॉलेज के थर्ड फ्लोर में स्किल लैब की शुरूआत की जा रही है,जहां एमबीबीएस छात्रों के लिए एलईडी टीवी के साथ बैठने की भी व्यवस्था है। यहां छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ प्रैक्टिकल में भी दक्ष होंगे। सिम्स में स्किल लैब के लिए तीसरे मंजिल पर एक कक्ष का चिन्हांकन कर लिया गया है। जहां लैब की तैयारी चल रही है। आने वाले एक महीने में यह पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा। जहां मेडिकल स्टूडेंट मेनक्वीन पुतले के साथ विभिन्न जांच की प्रक्रिया सीख सकेंगे। सिम्स के स्किल लैब में एमबीबीएस छात्रों को मेनक्वीन रबर के पुतले में इंजेक्शन लगाना,ईसीजी चेक करना,सीपीआर ,आंख,कान,नाक सहित विभिन्न जांच करने का अभ्यास प्रोफेसरों प्राध्यापकों के द्वारा कराया जाएगा। इसके पीछे उद्देश्य यह है कि छात्र पढ़ाई पूरी करने के बाद जब डॉक्टर बनकर निकलें तो उनमें इलाज करने की पूर्ण जानकारी के साथ हर परिस्थितियों में काम करने का अनुभव रहे ताकि कोई परेशानी न हो।जिससे छात्रों को प्रैक्टिकली ज्ञान होगा। और जब वे एमबीबीएस की कोर्स कंप्लीट कर लेगे तो उन्हे इंटर्नशिप के दौरान ज्यादा परेशानियां नहीं होगी। और सभी जांचों व इलाज के लिए पूरी तरह से दक्ष होंगे। जिससे मरीजों को भी इंटर्नशिप डॉक्टरों से इलाज कराने में परेशानी नहीं होगी।
स्किल लैब से मेडिकल छात्रों में होगा कौशल विकास
एमबीबीएस के स्टूडेंट इंटर्नशिप के समय ही मरीजों की जांच व इलाज कर सकते थे। जिससे उन्हें थोड़ी परेशानी होती थी। अब स्किल लैब के माध्यम से उन्हें पुतले पर जांच की प्रक्रिया की जानकारी दी जाएंगी। जिससे आने वाले दिनों में जब अस्पताल में मरीजों की जांच व इलाज करेंगे तो उन्हेंं झिझक भी नहीं होगी। और कोई जांच में गलती व लापरवाही भी नहीं होगी। इससे मेडिकल छात्र अब पढ़ाई के साथ जांच व इलाज में भी दक्ष होंगे।
छात्र डॉक्टर बनकर निकले तो जांच और इलाज में दक्ष हो
सिम्स मेडिकल कॉलेज के थर्ड फ्लोर पर स्किल लैब की स्थापना की जा रही है। एक माह में यह पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा। जहां एमबीबीएस के फस्र्ट ईयर के छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ सभी जांचों व इलाज के बारे में प्रैक्टिकली नालेज मेनक्वीन पुतले के माध्यम से दिया जाएंगा। ताकि छात्र जब पढ़ाई पूरी कर ले तब वह इलाज के लिए हर परिस्थिति में दक्ष रहे।
डॉ.रमणेश मूर्ति
डीन
सिम्स मेडिकल कॉलेज