सिम्स चिकित्सालय के कर्मचारी व सुरक्षाकर्मियों को दी गई फायर सेफ्टी ट्रेनिंग


बिलासपुर/ सिम्स चिकित्सालय के कर्मचारी व सुरक्षाकर्मियों को अधिष्ठाता व चिकित्सा अधीक्षक के निर्देश पर फायर सेफ्टी का कार्य कर रही टीम ने ट्रेनिंग दी। चिकित्सालय के निरीक्षण पर निकले अधीष्ठाता डॉ० रमणेश मूर्ति ने फायर सेफ्टी के चल रहे कार्यों की समीक्षा कर चिकित्सा अधीक्षक डॉ॰लखन सिंह को सुझाव दिया की फायर सेफ्टी सिस्टम को किस प्रकार प्रयोग किया जाता हैं कि पूर्ण जानकारी चिकित्सालय के कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों को होनी चाहिए। सिम्स अधीक्षक ने तत्काल एक कार्यशाला का आयोजन कर चिकित्सालय में कार्यरत कर्मचारियों को फायर सेफ्टी का कार्य कर रहे टैक्नीकल टीम से सम्पूर्ण जानकारी सरल शब्दों में देने के निर्देश दिये। फायर सेफ्टी का कार्य कर रहे टैक्नीकल टीम के योगेन्द्र सिन्हा, सुनील यादव व आशीष यादव ने चिकित्सालय में कार्यरत कर्मचारियों को आग लगने पर किस प्रकार आग में काबू पाया जाये की ट्रेनिंग दी। उक्त कार्यशाला में दिवारों में लगे लाल रगं के सिलेण्डरों के बारे में बताया गया की दो टाईप के फायर सिलेण्डर चिकित्सालय में तत्काल प्रयोग के लिए लगाये गये हैं। जिसमें बड़े सिलेण्डर की क्षमता 4.5 के०जी० व छोटा सिलेण्डर 04 के०जी० की है। फायर हाईड्रेन सिस्टम के माध्यम से 70 मीटर दूर तक की आग पर पानी डाल कर काबु पाने की क्षमता हैं, जबकि होज रिल सिस्टम के माध्यम से 15 मीटर की दूरी तक की आग पर पानी डाल कर काबु पाने की क्षमता हैं। इसके अलावा आटोमेटीक फायर स्प्रींकल भी लगाये गये है जो की 68 डीग्री टेमप्रेचर पर स्वंय ही शुरु हो जाते हैं। ये सभी उपकरण कार्य करने के लिए पुर्ण रुप से तैयार हैं, व आगजनी की किसी भी विषम परिस्थितीयों में इनका उपयोग किया जा सकता हैं।