गणेश नगर वार्ड क्र.46 में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम, बच्चों का तिलक लगाकर किया स्वागत


बिलासपुर। गणेश नगर वार्ड क्रमांक 46 में शासकीय प्राथमिक एवम् पूर्व माध्यमिक शाला में स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम रखा गया। मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद इब्राहिम खान (अब्दुल) के विशेष रूप से उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें सभी कक्षा पहली एवं छठवीं में प्रवेश लेने वाले बच्चों को तिलक माला पहना कर गणवेश, पुस्तके, मिठाईयां से स्वागत किया गया। शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में पार्षद प्रतिनिधि राज बंजारे SMC अध्यक्ष सुनीता सोनी मिडिल, SMC अध्यक्ष सुनीता सोनवानी प्रायमरी, NGO फ्रांसिस्का इक्का, रोशनी खांडे, निर्मला बंजारे, मीना बंजारे, मिडिल स्कूल प्रधानपाठक एडिना लाजरस शिक्षक गण राघव राव, शबनम सिद्दीकी, विजय तिर्की, सरिता ठाकुर, प्रभात मिश्रा, प्राथमिक शाला प्रधानपाठिका रौशन आरा खान शिक्षकगण अलीमा बेगम, रजनी नाईक, चंचल मौदेकर, एम आशा, मीनाक्षी सिंह ठाकुर उपस्थिति में संपन्न हुआ।