तालापारा में कांग्रेसी उम्मीदवारों ने निकाला भव्य जुलूस, वार्डवासियों ने किया स्वागत, असगरी बेगम ( शेख़ नजीरुद्दीन) और संतोषी रामा बघेल को जीत का दिया आशीर्वाद


बिलासपुर/ मालाअर्पण आतिशबाजी कर सातवीं बार शेख नजीरूद्दीन(छोटे भाई) एवं बहु संतोषी राम बघेल को चौथी बार पार्षद बनाने के लिए भव्य जुलूस का स्वागत तालापारा के युवाओं के द्वारा वार्ड नंबर 25 क्रांति कुमार भारतीय नगर व 26 शहीद अशफाक उल्ला खान वार्ड के पार्षद प्रत्याशी श्रीमती संतोषी राम बघेल एवं श्रीमती असगरी बेगम(छोटे) के समर्थन में भव्य जुलूस का आयोजन किया गया। जिसमें जुलूस का स्वागत स्थानीय लड़कों बच्चों बुजुर्गों के द्वारा जुलूस का स्वागत (जगह-जगह) किया गया। जिसमें मुख्य रूप से नौशाद भाई आदिल भाई शालू भाई चौहान साहब, एवं बड़ी संख्या में युवकों के द्वारा स्वागत किया गया। एवं विक्ट्री चिन्ह दिखाकर सातवीं जीत दर्ज की संतुष्टि दिखाई गई क्योंकि तालापारा शेख नज़ीरुद्दीन(छोटे भाई) का परिवार का एक हिस्सा है मूल रूप से तालापारा के सभी सम्माननीय जनों के आशीर्वाद से दुआओं से हमेशा जीत मिलती आ रही है, और इस दफा भी जीत तय है । तालापारा की जनता के द्वारा की सातवीं बार निश्चित तौर पर जीत हासिल होगी। बस औपचारिकता बची है देखना बाकी है की कितनी लीड से 7 वी बार धर्मपत्नी शेख नज़ीरुद्दीन(छोटे भैया) की एवं उनकी बहू की चौथी बार संतोषी रामा बघेल की जीत होगी।