राजनीती

जिला पंचायत क्र. 3 में स्मृति त्रिलोक श्रीवास के पक्ष में जबरदस्त लहर,त्रिलोक श्रीवास के सभा में आ रही है हजारों की भीड़

बिलासपुर। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 के उम्मीदवार श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास  के समर्थन में उनके पति कांग्रेस नेता  त्रिलोक चंद्र श्रीवास राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी,  प्रभारी उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने  आज दर्जनों ग्रामों का दौरा किया सभाएं ली, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 में स्मृति त्रिलोक श्रीवास के गाड़ी  छाप में एक तरफा माहौल बना हुआ है, और पूरे क्षेत्र में उनके समर्थन में जबरदस्त लहर चल रहा है, त्रिलोक श्रीवास के सभी सभाओं में जबरदस्त तरीके से  लोगों की उपस्थिति हो रही है ,और सारे लोग उनको जीतiने के लिए संकल्पित हो रहे हैं, जिला पंचायत क्रमांक 3 में लगातार जिस प्रकार से लहर स्मृति त्रिलोक श्रीवास के लिए चल रही है उसे उनके एक तरफ जीत निश्चित हो गई है, आज स्मृति त्रिलोक  के पक्ष में प्रचार के दौरान त्रिलोक श्रीवास  ने लोगों से कहा कि वह लगातार 25 वर्षों से ज्यादा समय से जनता के सुख-दुख में उनके साथ खड़े हैं क्षेत्र के विकास कार्यों में सहयोग करते हैं जिला पंचायत सदस्य यदि वह निर्वाचित होती हैं जिला पंचायत क्रमांक 3 में अनेक विकास कार्य होंगे जिला पंचायत क्रमांक 3 में विकास की गंगा बहेगा, स्मृति त्रिलोक श्रीवास के पक्ष में चल रहे माहौल और जबरदस्त लहर से उनकी जीत तय मiनी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Breaking