राजनीती

सभी हितग्राहियों को शत-प्रतिशत लाभ मिले, लाभ पहुंचाना हमारा कर्तव्य लक्ष्य : स्मृति त्रिलोक श्रीवास

बिलासपुर। आज ग्राम पंचायत सेमरताल मे छ. ग. सरकार के द्वारा चलाये जा रहे अभियान तुंहर द्वार – साय सरकार —- प्रधानमंत्री आवास योजना 2025 – 26 सर्वेक्षण 2.0 कार्यक्रम मुख्य अतिथि श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास  ( जि. पं. सदस्य क्षेत्र क्र 3 ) के साथ मे पधारे विशिष्ठ अतिथि श्रीमती योगिता आनंद श्रीवास  ( पूर्व जि. पं. सदस्य एवं पूर्व पार्षद )  सहयोगीगण  चरण सिंह राज,  शुभम श्रीवास  के गरिमामयी अतिथ्य मे कार्यक्रम के अध्यक्षता ( सरपंच )  धनीत्तर सूर्यवंशी  एवं  आयुष सिंह राज  के मार्गदर्शन के बीच कार्यक्रम के मुख्य संचालक  अनिल वर्मा  के नेतृत्व मे आज ग्राम पंचायत सेमरताल मे *तुंहर द्वार – साय सरकार* अभियान का सफल कार्यक्रम संपन हुआ। इस दौरान अति विशिष्ट अतिथि के रूप मे कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्रीमती – नीतू राज , ग्राम सचिव – श्रीमती – पूर्णिमा यादव , उपसरपंच – अक्षय साहू , समस्त पंचगण , ग्राम के वरिष्ठ सम्मानीय नागरिक –  यदुनंदन कौशिक, रविंद्र नाथ गहवई, प्रमोद साहू, ध्रुव साहू, जुगनू कौशिक, अवधराम साहू जी सहित सैकड़ो की संख्या मे ग्राम के सम्मानीय ग्रामवासीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Breaking