त्रिलोक श्रीवास सहयोगियों सहित स्वास्थ्य न्याय यात्रा में हुए शामिल, बेलतरा क्षेत्र में अतिक्रमण के नाम पर गरीबों के मकान तोड़ने पर किया विस्तृत चर्चा


बिलासपुर। बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश तथा गुजरात, जिला कांग्रेस बिलासपुर शहर/ ग्रामीण द्वारा आज अपोलो हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग में फर्जी डॉक्टर के द्वारा हुए कई मौत के दोषियों पर कार्रवाई हेतु निकाले गए, स्वास्थ्य न्याय यात्रा में अपने सहयोगियों सहित सम्मिलित हुए ,इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक बैज, राष्ट्रीय सचिव श्री देवेंद्र यादव सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से बेलतरा क्षेत्र के बिरकोना, खमतराइ, लिङ्गीयiडिंह आदि कई स्थानों पर गरीब मध्यम वर्ग के परिवार के लोगों एवं व्यवसाईयों के ऊपर अतिक्रमण के नाम पर उनके घर दुकान तोड़ने विषय पर विस्तृत चर्चा किया,, श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ मोहन जायसवाल राहुल गोरख मंगल वाजपेई मुकेश अग्रवाल चरणसिंह राज दादूराम शिकारी चंद्रप्रकाश केसरवानी पवन सिंह ठाकुर सुखदेव तिवारी जितेंद्र शर्मा अवदेश गोयल रामेश्वर केसरी लहरे जी नवल शर्मा मनोज श्रीवास दीपक कश्यप मनीष भट्ट नवदीप शर्मा नवीन चंद्र दुबे नंदकिशोर वर्मा राजा श्रीवास बलराम श्रीवास अनुराग शर्मा वासु पांडे भी उपस्थित थे।