राजनीती

सेना की पराक्रम पर गर्व: केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने ऑपरेशन ‘सिंदुर’ की सराहना की

बिलासपुर/रायपुर/नई दिल्ली। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने भारतीय सेना द्वारा हाल ही में सफलतापूर्वक संपन्न किए गए ऑपरेशन ‘सिंदुर’ पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह “नया भारत है जो घर में घुसकर मारता है।” उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन हमारे सैनिकों की वीरता, रणनीतिक सूझबूझ और राष्ट्रभक्ति का जीवंत उदाहरण है। श्री साहू ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके दृढ़ निर्णयों और स्पष्ट रणनीति के कारण भारत आज एक सुरक्षित और आत्मविश्वासी राष्ट्र के रूप में खड़ा है। उन्होंने कहा, “भारत की सेनाएं आज केवल हमारी सीमाओं की सुरक्षा नहीं करतीं, बल्कि विश्व मंच पर देश के संप्रभुता और सम्मान की रक्षा भी करती हैं।”

ऑपरेशन ‘सिंदुर’ की मुख्य विशेषताएं:

यह सीमापार एक विशेष सैन्य अभियान था, जिसमें आतंकी ठिकानों को सटीक निशाना बनाया गया।

अत्याधुनिक हथियारों, निगरानी ड्रोन और उपग्रह आधारित इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया गया।

मिशन के दौरान आतंकियों के कई प्रशिक्षण शिविरों को ध्वस्त किया गया।


महिला शक्ति का उभार – सेना में नया आयाम:

श्री साहू ने विशेष रूप से सेना में महिला अधिकारियों की भागीदारी को लेकर भी प्रशंसा व्यक्त की।
उन्होंने कहा, “ऑपरेशन ‘सिंदुर’ ने यह सिद्ध कर दिया है कि आज की भारतीय नारी न केवल सशक्त है, बल्कि देश की सुरक्षा में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है।”ऑपरेशन के उपरांत सेना की ओर से आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कर्नल सौफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने मिशन की सफलता की जानकारी साझा की।यह पहली बार है जब किसी बड़े सैन्य अभियान में महिला नेतृत्व को इतनी प्रमुखता मिली है।श्री साहू ने कहा कि यह अभियान देशवासियों में गर्व, आत्मविश्वास और प्रेरणा भरता है। उन्होंने भारतीय सेना को नमन करते हुए कहा कि, “देश उनके त्याग और पराक्रम का सदैव ऋणी रहेगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Breaking